महराजगंज: वादे पूरे न करने पर सांसद पंकज चौधरी का फूंका पुतला, अगले चुनावों में विरोध का ऐलान

पूर्वांचल राज्य निर्माण मंच का कहना है कि पंकज चौधरी ने चुनाव के दौरान जनता से कई वादे किये, जिसके आधार पर उनको वोट भी दिये गये, लेकिन सांसद बनने के बाद वे जनता से किये अपने वादे भूल गये, जिले का विकास कार्य ठप्प पड़ गया है।

Updated : 28 March 2018, 2:05 PM IST
google-preferred

महराजगंज: चुनाव के दौरान जनता से किये गये वादों को पूरा न करने समेत जिले में ठप्प पड़े विकास कार्यों को लेकर पूर्वांचल राज्य निर्माण मंच ने आज सांसद पंकज चौधरी का पुलता फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि सांसद उनके वादे पूरे नहीं करते तो अगले चुनाव में उनका विरोध किया जायेगा। इस मौके पर कई महिलायें भी मौजूद रहीं।

पुतला फूंकते प्रदर्शनकारी

 

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जुटे पूर्वांचल राज्य निर्माण मंच के पदाधिकारियों का कहना था कि पंकज चौधरी ने चुनाव के दौरान जनता से कई वादे किये थे, जिसके आधार पर हमने उनको वोट भी दिया। लेकिन सांसद बनने के बाद पंकज चौधरी ने जनता से किये अपने वादे भूल गये।

पूर्वांचल राज्य निर्माण मंच का कहना है कि वह इस प्रदर्शन के जरिये सांसद पंकज चौधरी को उनका वादा याद दिलाना चाहते हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी पहली मांग है कि जिला मुख्यालय को रेल लाईन से जोड़ा जाये। इसके अलावा सांसद द्वारा चुनाव के समय किये गये आधा दर्जन वादे शीघ्र ही पूरे किये जाएं।

पूर्वांचल राज्य निर्माण मंच का कहना है कि यदि सांसद उनके वादे पूरे नहीं करते हैं तो आने वाले लोकसभा चुनाव में वे पंकज चौधरी का जबरदस्त तरीके से विरोध करेंगे। पुतला फूकने वालो में मुख्य रूप से चंद्रशेखर साहू, भोला जायसवाल, लीलावती समेत कई कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
 

Published : 
  • 28 March 2018, 2:05 PM IST

Related News

No related posts found.