महराजगंज में पद्मावत के विरोध में खिंची तलवारें

डीएन ब्यूरो

डायरेक्टर-प्रोडयूसर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत काफी समय से विवादों में घिरी है। सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद भी पद्मावत को लेकर देशभर में विरोध जारी है। इसी कड़ी में महराजगंज में भी पद्मावत का विरोध जारी है।



महराजगंज: डायरेक्टर-प्रोडयूसर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत काफी समय से विवादों में घिरी है। सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद भी पद्मावत को लेकर देशभर में विरोध जारी है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से पद्मावत को मिली हरी झंडी, सभी राज्यों में रिलीज का आदेश

इसी कड़ी में महराजगंज में भी पद्मावत का विरोध जारी है। ज़िले के नगर चौराहे पर क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने फ़िल्म पद्मावत का विरोध कर पुतला जलाया है। साथ ही फिल्म पर बैन करने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढें: पद्मावत का नया डायलॉग प्रोमों जारी, रणवीर सिंह का बेहद खतरनाक लुक

पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शन करते क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी


क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियो ने संजय लीला भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर फ़िल्म रिलीज हुई तो जिले का हर सिनेमाहाल जलेगा। सिनेमाहाल के अंदर बम रख कर उसे उड़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को पुर्नविचार करके फ़िल्म पद्मावत पर निर्णय लेना चाहिए।
 










संबंधित समाचार