सुप्रीम कोर्ट से ‘पद्मावत’ को मिली हरी झंडी, सभी राज्यों में रिलीज का आदेश

प्रोडयूसर-डायेरक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ काफी समय से विवादों में घिरी हुई है। इस मूवी को राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में बैन कर दिया गया था लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सभी राज्यों में रिलीज किया जायेगा।

Updated : 18 January 2018, 12:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रोडयूसर-डायेरक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' काफी समय से विवादों में घिरी हुई है। इस मूवी को  राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में बैन कर दिया गया था लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट के फैसलाे के बाद सभी राज्यों में रिलीज किया जायेगा। 

इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चन्द्रचूड़ ने की। बता दें कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म पद्मावत में कई अहम बदलाव के बाद हड़ी झडी दी, बावजूद उसके फिल्म को कई राज्यों में बैन कर दिया गय़ा था। इसी बात से नाराज प्रोडयूसर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में बहस हुई जिसके बाद जजों ने अपना फैसला सुनाते हुए फिल्म को देशभर में रिलीज होने करने का आदेश दिया।

Published : 
  • 18 January 2018, 12:06 PM IST

Related News

No related posts found.