सुप्रीम कोर्ट से 'पद्मावत' को मिली हरी झंडी, सभी राज्यों में रिलीज का आदेश

डीएन ब्यूरो

प्रोडयूसर-डायेरक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' काफी समय से विवादों में घिरी हुई है। इस मूवी को राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में बैन कर दिया गया था लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सभी राज्यों में रिलीज किया जायेगा।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: प्रोडयूसर-डायेरक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' काफी समय से विवादों में घिरी हुई है। इस मूवी को  राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में बैन कर दिया गया था लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट के फैसलाे के बाद सभी राज्यों में रिलीज किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें | Freebies: सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों में ‘मुफ्त की रेवड़ियां’ बांटने के मामले पर इन राज्य सरकारों से मांगा जवाब, जानिये पूरा अपडेट

इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चन्द्रचूड़ ने की। बता दें कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म पद्मावत में कई अहम बदलाव के बाद हड़ी झडी दी, बावजूद उसके फिल्म को कई राज्यों में बैन कर दिया गय़ा था। इसी बात से नाराज प्रोडयूसर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में बहस हुई जिसके बाद जजों ने अपना फैसला सुनाते हुए फिल्म को देशभर में रिलीज होने करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में पद्मावत के विरोध में खिंची तलवारें










संबंधित समाचार