महराजगंज: प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद ने डीएम के साथ फरेंदा और धानी में लिया विकास कार्यों का जायजा, अधिकारियों को दिये ये सख्त निर्देश

डीएन संवाददाता

प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद ने डीएम सत्येन्द्र कुमार झा के साथ सोमवार को महराजगंज जिले के फरेंदा और धानी बाजार में विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द का भी निरीक्षण किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फरेंदा के भारीवैसी का निरीक्षण करते प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद और डीएम सतेन्द्र कुमार झा
फरेंदा के भारीवैसी का निरीक्षण करते प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद और डीएम सतेन्द्र कुमार झा


फरेंदा/धानी बाजार (महराजगंज): जनपद दौरे पर पहुंचे प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद ने जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा के साथ फरेंदा वन रेंज कार्यालय और मिनी स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने धानी ब्लाक के ग्राम करखी में हो रहे निर्माणाधीन 220 केबी विद्युत उप केंद्र का  भी निरीक्षण  किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित आधिकारियो के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की और कई निर्देश जारी किये। इसके साथ ही उन्होंने भारीवैसी में बने स्टेडियम में बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला।

प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद और डीएम सतेन्द्र कुमार झा ने किया पौधारोपण 

प्रमुख सचिव ने फरेंदा में जिलाधिकारी के साथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज व मिनी स्टेडियम में पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों को पौधारोपण में तेजी लाने के निर्देश दिये। उसके बाद उन्होंने राजकीय कन्या इंटर कालेज में पौधारोपण किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में प्रमुख सचिव ने कहा कि आम नागरिकों को भी पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जसवाल, अवध प्रकाश सिंह, अरुण कुमार सिंह, महेश लोहिया, प्रधान प्रतिनिधी सुनील चौरसिया,आशीष जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इसके बाद प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद ने जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार के साथ धानी ब्लाक के ग्राम करखी में निर्माणाधीन 220 के बी विद्युत उप केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित आधिकारियों से कार्य प्रगति की समीक्षा की और विद्युत उपकेंद्र तय समय तक तैयार करने और विद्युत सप्लाई शुरु करने के सख्त निर्देश दिए। 

धानी ब्लॉक के विद्युत उपकेन्द का निरीक्षण करते प्रमुख सचिव पी गुरूप्रसाद

पी गुरूप्रसाद उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ के प्रंबधक निदेशक व जिले के नोडल अधिकारी भी है। इस दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल व विद्युत विभाग के अन्य आधिकारी उपास्थित रहे।










संबंधित समाचार