महराजगंज: पुलिस छापेमारी में अवैध दवाओं का भंडारण मिला, नारकोटिक्स और साइकोट्रॉपिक दवाओं की बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार

नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायत के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर शिव कुमार नायक ने नौतनवा पुलिस के साथ मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 July 2022, 5:51 PM IST
google-preferred

नौतनवां (महराजगंज): जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र में महराजगंज व कुशीनगर के औषधि निरीक्षक और नौतनवां पुलिस की संयुक्त टीम छापा पड़ा। क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम को नारकोटिक्स व साइकोट्रॉपिक दवाओं का अवैध भंडारण मिला। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को NDPS एक्ट  के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार में बुधवार को ड्रग विभाग एवं पुलिस की टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर संदिग्ध दवाओं का भंडारण बरामद किया और मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में ले लिया है।

नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायत के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर शिव कुमार नायक ने नौतनवा पुलिस के साथ मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की है।

Published : 
  • 21 July 2022, 5:51 PM IST

Advertisement
Advertisement