महराजगंज: पुलिस-SSB की टीम ने किया मानव तस्करी का भंडाफोड़, नेपाल से लाई जा रही चार युवतियां मुक्त, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करके मानव तस्करी का भंडाफोड़ कर नेपाल से भारत लाई जा रही चार युवतियों को मुक्त करा दिया। इसके साथ ही महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनौली (महराजगंज): पुलिस और एसएसबी टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करके भारत-नेपाल सीमा से मानव तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। थाना सोनौली पुलिस व एसएसबी टीम ने पैसे का लालच देकर नेपाल से नेपाल से भारत लाई जा रही चार युवतियों को तस्करों के चंगुल से मक्त करा दिया। मानव तस्करी के इस मामले में एक महिला समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोनौली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार पीड़िताओं को बरामद किया और मौके से एक महिला समेत दो मानव तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मानव तस्करी से जुड़े इस मामले में थाना एएचटीयू जनपद महराजगंज में मुअसं 01/22 धारा 370 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. अंशु जायसवाल पुत्र दयाशंकर प्रसाद निवासी वार्ड नं. 12 घनश्याम नगर, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज
2. एक नफर अभियुक्ता
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिस, एसएसबी और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति ने जिले में निकाली वाहन रैली, लोगों को किया जागरूक
बता दें कि मानव तस्कर नेपाल से गरीब महिलाओ को नौकरी का लालच देकर भारत लाते है फिर उन्हें अवैध धंधों मे धकेल देते है, जिससे उनकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है।
अभियुक्तों से बरामदगी
1.नेपाल राष्ट्र की चार पीड़िताएं
2.दो अदद मोबाइल फोन
3. एक अदद स्कूटी