महराजगंजः पुलिस की पाठशाला, जागरुकता अभियान के 4 चरण पूरे

महराजगंज के समस्त थानों की एन्टीरोमियो टीम द्वारा पुलिस की पाठशाला लगाकर गुड टच/बैड टच जागरूकता के क्रम में महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान चलाकर जागरुक किया जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2024, 7:35 PM IST
google-preferred

महराजगंज: मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti Campaign) के तहत जनपद महराजगंज (Maharajganj) के समस्त थानों की एन्टीरोमियो टीम द्वारा पुलिस की पाठशाला (Police school) लगाकर गुड टच/बैड टच (Good Touch/Bad Touch) जागरूकता (Awareness) के क्रम में महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान (Campaign) चलाकर जागरुक किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण के तहत आज जनपद महराजगंज के थानों पर पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं को नारी सुरक्षा नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में जनपद की एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, कस्बों, प्रमुख बाजारों, मन्दिर, शापिंग मॉल, चाय स्टाल, पान की दुकान, ग्राम पंचायत, वार्ड, मोहल्लों, स्कूल/कालेज आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता की गयी।

शोहदों  को चेतावनी

सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे शोहदों को चेतावनी देना, महिलाओं से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों व साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090 वीमेन पॅावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइऩ, 102 स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय में पुलिस की पाठशाला व चौपाल लगाकर जागरुक किया गया।