महराजगंज: सांसद के खिलाफ प्रदर्शन पड़ा महंगा, पुतला फूंकने पर पुलिस में मुकदमा दर्ज

जिलाधिकारी दफ्तर के सामने सांसद का पंकज चौधरी का पुतला फूंकने से भाजपाई आग बबूला हो गए। भाजपा के दबाव में सदर कोतवाली में एक दर्जन लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2018, 7:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सांसद पंकज चौधरी का पुतला फूंकना पूर्वांचल राज्य निर्माण मंच को महंगा पड़ता हुआ लग रहा है। पुतला फूंकने के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर सदर कोतवाली में एक दर्जन लोगों के खिलाफ जान-माल के नुकसान की धमकी देने और सम्भ्रान्त आदमी को बदनाम करने का मुक़दमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: वादे पूरे न करने पर सांसद पंकज चौधरी का फूंका पुतला, अगले चुनावों में विरोध का ऐलान 

जिलाधिकारी दफ्तर के सामने सांसद का पुतला फूंकने से भाजपाई आग बबूला हो गए। उन्होंने कोतवाली में पुतला फूंकने वालों के खिलाफ तहरीर दे डाली। जिला प्रशासन ने भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अरुणेश उर्फ़ चिंटू शुक्ला की तहरीर पर पूर्वांचल राज्य निर्माण मंच के महासचिव चंद्रशेखर शाहू समेत उनके संगठन के लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में कई धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: समर्थकों को रास नहीं आया सांसद पंकज चौधरी का पुतला फूंकना, पहुंचे कोतवाली 

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पुतला फूंकने के वक्त पूर्वांचल राज्य निर्माण मंच के पदाधिकारियों का कहना था कि पंकज चौधरी ने चुनाव के दौरान जनता से कई वादे किये थे, जिसके आधार पर हमने उनको वोट भी दिया। लेकिन सांसद बनने के बाद पंकज चौधरी ने जनता से किये अपने वादे भूल गये।

 

No related posts found.