महराजगंजः त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ की ये कार्रवाई

महराजगंज जनपद के भिटौली थाने की पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चार व्यक्तियों का चालान किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2024, 7:40 PM IST
google-preferred

भिटौली (महराजगंज): आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस ने अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में भिटौली थाने की पुलिस ने चार व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उन पर चालानी कार्यवाही भी की है। 

इनका हुआ चालान
अभियुक्त जिबराईल (20 वर्ष) पुत्र खुशबुद्दीन निवासी बेलवा बुजुर्ग एवं मनोज (31 वर्ष) पुत्र नंदलाल निवासी अगया टोला होडहिया के अलावा भोलू (23 वर्ष) पुत्र त्रिभुवन निवासी सेमरा राजा तथा छोटेलाल (46 वर्ष) पुत्र बसंत निवासी जडार थाना भिटौली को गिरफ्तार किया गया है। 

बोले थानाध्यक्ष 
इस संबंध में भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि चारों अभियुक्तों पर धारा 170, 126, 135 शांति व्यवस्था भंग करने का केस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है।