Road Safety: महराजगंज में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, जनता को दिये ये टिप्स

डीएन ब्यूरो

सड़क सुरक्षा को लेकर रोड यूजर्स और आम जनता को जाजगरूक करने के लिये पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनता को सड़क सुरक्षा के उपाय बताये जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

जनता को सड़क सुरक्षा के उपाय बताते पुलिस अधिकारी
जनता को सड़क सुरक्षा के उपाय बताते पुलिस अधिकारी


सोनौली (महराजगंज): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोनौली कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा रोड सैफ्टी के लिये जागरूता अभियान चलाया गया। इस मौके पर पुलिस ने सड़क हादसों से बचने के लिये जनता से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की। विभिन्न प्रचार माध्यमों के जरिये पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा के टिप्स भी बताये।  

पुलिस ने लोगों को दी सड़क सुरक्षा नियमों से युक्त प्रचार सामग्री 

सोनौली चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर कस्बे में    जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को ट्रैफिक नियमों को ध्यान में रखकर गाड़ी चलाने की अपील की। उन्होंने सड़क हादसों को रोकने के लिये लोगों से गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल से बात न करने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने और दोपहिया वाहन चालकों से हैलमेट का यूज करने की भी अपील की।

सोनौली कोतवाली पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों पर प्रकाशित पर्चे और अन्य सामग्री भी वितरित की और जनता को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। पुलिस ने लोगों से रोड सैफ्टी पर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की भी अपील की।










संबंधित समाचार