महराजगंज: एसपी के निर्देश पर बकरीद और श्रावण माह को लेकर पुलिस की धर्मगुरूओं संग बैठक, जनता से की ये अपील

डीएन संवाददाता

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशों पर पुलिस ने ईद-उल-जुहा और श्रावण माह के आयोजन को लेकर सम्भ्रांत व्यक्तियों तथा धर्मगुरूओं के साथ बैठक की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पीस कमेटी की गोष्ठी
पीस कमेटी की गोष्ठी


महराजगंज: पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने आज ईद-उल-जुहा और श्रावण माह को लेकर समाज के सम्भ्रांत व्यक्तियों और धर्मगुरूओं के साथ बैठक की। इस बैठक में जनता से कोरोना प्रोटोकाल समेत संबंधित नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद समेत अन्य त्योहारों को मनाने की अपील की गई। इसके साथ ही नियम-कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी पुलिस द्वारा दी गई। 

निचलौल थाना क्षेत्र सीओ और एसएचओ ने क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों तथा धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की। इस मौके पर सभी से कल मनाये जाने वाले बकरीद के दौरान एक साथ 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा न होने, कोरोना नियमों का पालन करने, प्रतिबंधित पशुओं की बलि न देने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई। 

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने निर्देशों पर आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय और सम्भ्रांत लोगों ने शिरकत की। श्रावण मास को लेकर सभी को दोबारा बताया गया कि कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दी है। ऐसे में सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जलाभिषेक किया जाए। 

बता दें कि यूपी सरकार ने 21 जुलाई को बकरीद के मौके पर किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी ने देने की अपील की है। जिला प्रशासन को निर्देश दिये गये हैं कि बकरीद पर गोवंश, ऊंट व प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। कुर्बानी के लिये चिन्हित स्थल या फिर निजी परिसरों का ही इस्तेमाल हो। सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी नहीं की जाएगी। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।   










संबंधित समाचार