

जिले के नौतनवा कस्बे में पुलिस ने छापेमारी कर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक गिरोह के चार सदस्यों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। एक कंप्यूटर तथा कंपनी के कुछ कागजात भी बरामद किए है।
महराजगंज: जिले के नौतनवा कस्बे में पुलिस ने छापेमारी कर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक गिरोह के चार सदस्यों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। एक कंप्यूटर तथा कंपनी के कुछ कागजात भी बरामद किए है।
महराजगंज के नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर-4 विष्णुपुरी निवासी संजय ने नौतनवा पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि सेप्प शॉप नामक कंपनी के लोगों ने उसकी पत्नी को फुसलाकर रुपए ले लिए हैं।
यह भी पढ़ें: प्रशासन की लापरवाही से अस्पताल ही बना बीमारियों का घर
कंपनी के लोगों ने यह भी कहा कि आपके लिए टीवी इनाम में निकली है। जिसके लिए एक मैरेज हॉल में बुलाकर उससे एक कागज पर अंगूठे का निशान लगवा लिया। उसके बाद इनाम देने से मना कर दिया।
उसने पुलिस को शिकायती पत्र में लिखा है कि यह लोग कंपनी में ईनाम निकलने के नाम धोखाधड़ी कर लोगों से पैसा ऐठते हैं। मामले में नौतनवां पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
No related posts found.