महराजगंज: SP प्रदीप गुप्ता ने किया ज्वेलरी शॉप लूटकांड समेत तीन बड़े मामलों का पर्दाफाश, देखिये VIDEO, सुनिये लुटेरों के कारनामे

डीएन संवाददाता

महराजगंज पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी समेत तीन बड़ी लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए लुटेरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया और आठ आरोपियों को धर दबोचा। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में एसपी प्रदीप गुप्ता से सुनिये इन कुख्यात लुटेरों के कारनामें



महराजगंज: पुलिस अधीक्ष प्रदीप गुप्ता ने गत दिनों कोल्हुई कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान से हुई ज्वेलरी चोरी की घटना समेत लूट के तीन बड़े मामलों का खुलासा किया। लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चोरी किये सोने-चांदी के जेवरात, अन्य माल, तमंचे व अवैध असलहों के साथ दो महिलाओं समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी प्रदीप गुप्ता इन लुटेरों के कारनामों से पर्दा उठाते हुए इनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम को बधाई भी दी।   

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: पंचायत चुनाव को लेकर एसपी प्रदीप गुप्ता की डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत, इस स्पेशल ऑपरेशन में जुटी पुलिस

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस गैंग के पर्दाफाश के साथ ही जनपद के थाना कोल्हुई में ज्वैलर्स की दुकान से की गई चोरी, थाना फरेन्दा, थाना घुघली व कोतवाली में पंजीक़ृत चोरी के मुकदमों का भी राजफाश हो गया है। गिरफ्तार किये गये 8 अभियुक्तों मे दो महिलाओं और 6 पुरूष शामिल हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस अधिक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधिक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण समेत क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कोल्हुई और एसओजी प्रभारी निरीक्षक शंशाक शेखर राय द्वारा मुखबिर की सूचना पर इन लुटेरों को आनन्द नगर रेलवे स्टेशन (फरेन्दा) के पास से गिरफ्तार किया गया। यह गैंग प्रेम पोखरे पर रोड़ के किनारे प्लास्टिक के बने तम्बू में रह रहे थे। पुलिस के वहां पहुंचने पर एक व्यक्ति तम्बू से निकलकर रेलवे स्टेशन की तरफ तेजी से भागा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ पर  लूटे और चोरी के सारे राज खुल गये।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में मलखान पुत्र जगन्नाथ, मलखान पुत्र रामसुप, लालसिह पुत्र हरपाल सिंह, खुशहाली पुत्र जद्दी, गोकरण पुत्र कप्तान, ऐवज पुत्र कप्तान, वीरमति पत्नी रघुन्नदन और राजकुमारी पत्नी स्व पारस है। सभी अभियुक्त मूल रूप से ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर के रहने वाले है। 

आरोपियों के पास से 41000 रुपये नकदी, चांदी के जेवरात 3.588 ग्राम, सोने के जेवरात 31.16 ग्राम भी बरामद किये गये। इसके अलावा दो अदद तमंचे 315 बोर, 9 जिन्दा कारतूस, 5 अदद नकब छोटे बड़े,  लाल मिर्च पाउडर 01 डिब्बा, एक अदद टूटा हुआ सीसी टीवी का हार्ड डिस्क और 3 अदद मोबाईल भी बरामद किये गये। 










संबंधित समाचार