

महराजगंज पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर हथियार के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..
महराजगंज: यूपी में आये दिन लूटपाट की घटनाें बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में स्वाट टीम व घुघली पुलिस ने वाहन लुटेरा गैंग का भंड़ाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अरेस्ट आरोपियों को जेल भेजा गया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
इनके पास से पुलिस ने 2 मोटरसाइकिल, 1 मोबाइल, 1 तमंचे व जिन्दा कारतूस बरामद किया है। ये शातिर आरोपी आये दिन किसी न किसी वाहन को निशाना बनाकर लूट लेते थे। पुलिस के मुताबिक ये शातिर आरोपी वाहन लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। इनपर कई मामलों में मुकदमा दर्ज है।
No related posts found.