महराजगंज: घुघुली नगर पंचायत के भ्रष्ट ईओ लव मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े लोग, बड़े आंदोलन की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

जनपद के घुघुली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) लव कुमार मिश्रा के कई भ्रष्टाचार उजागर होने पर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। जनता भ्रष्ट ईओ के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग पर अड़ी हुई है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट



महराजगंज: जनसुविधाओं से जुड़े कई निर्माण कार्यों में कई तरह के भ्रष्टाचार सामने आने के बाद घुघुली नगर पंचायत के भ्रष्ट  ईओ लव कुमार मिश्रा के खिलाफ स्थानीय जनता का आक्रोश लगातार बढता जा रहा है। भ्रष्टाचार के ताजा मामलों को लेकर स्थानीय लोग ईओ लव कुमार मिश्रा के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग पर अड़ गये हैं। स्थानीय जनता ने ईओ के खिलाफ जांच समेत उचित कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल के साथ ही बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। 

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार से घिरे घुघली नगर पंचायत के सेटिंगबाज ईओ लव कुमार मिश्रा का बढ़ी मुसीबत, जांच को पहुंचे आईएएस अफसर, मचा हड़कंप

करोड़ों की लगात से बने विवाह घर की दीवारों में पड़ी दरार दे रही हादसों को न्यौता 

स्थानीय जनता का कहना है कि उन्हें इस बात का भी भय है कि घुघुली नगर पंचायत में बनाया गया जर्जर विवाह हॉल कभी भी गिर सकता है, जिसके जनता को भारी जान-माल का नुसकान पहुंच सकता है। घुघुली नगर पंचायत में करोड़ों रूपये की लागत से बनाये गये इस जर्जर विवाह भवन को देखकर जांच के लिये पहुंचे एसडीएम सदर भी सन्न रह गये थे। विवाह भवन के अलावा आरओ प्लांट, दवा छिड़काव समेत कई योजनाओं में ईओ का भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ चुका है। नगर पंचायत ईओ और ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकारी धन की जिस तरह बंदरबांट की गयी है, उससे स्थनीय लोगों को रोष लगातार बढता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: देखिये घुघुली नगर पंचायत के सेटिंगबाज ईओ लव मिश्रा का खुला भ्रष्टाचार, जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा 

स्थानीय लोगों का कहना है कि मातहतों तक पहुंच होने के कारण भ्रष्ट ईओ पिछले 5 सालों से घुघुली में एक ही स्थान और एक पद पर टिका हुआ है, जिस कारण वह भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की मलाई जमकर काट रहे हैं। जनता से जुड़े कार्यों में ईओ द्वारा लंबे समये से बड़े पैमाने पर घटिया निर्माण करवाया जा रहा है। 

उबड़-खाबड़ और जर्जर हालत में करोड़ों का निर्माण

नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ के भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर स्थानीय जनता ने गत दिनों जिलाधिकारी को भी एक पत्र लिखा है, जिसमें इनके भ्रष्टाचार को लेकर जनता ने बड़े आंदोलन की चेतावनी तक दी है।

भष्ट ईओ के कारनामों की गवाही देता जगह-जगह से उखड़ा भवन का प्लास्टर

भ्रष्टाचार में लव कुमार मिश्रा के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग पर अड़े लोगों का कहना है कि यदि ईओ के खिलाफ शीघ्र जांच और कार्रवाई नहीं होती है तो वे धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल समेत बड़े आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर सकते हैं। जनता ईओ पर सीधे घोटाला करने का आरोप भी लगाया है।










संबंधित समाचार