महराजगंज: देखिये घुघुली नगर पंचायत के सेटिंगबाज ईओ लव मिश्रा का खुला भ्रष्टाचार, जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा
लगातार सामने आ रहे भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर घुघुली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी लव मिश्रा के खिलाफ फूटा आम जनता और सभासदों का गुस्सा फूटने लगा है। मौके से देखिये, डाइनामाइट न्यूज संवाददाता की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
महराजगंज: घुघुली नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) लव कुमार मिश्रा के भ्रष्टाचार के खिलाफ अब यहां की आम जनता और सभासदों का गुस्सा फूटने लगा है। अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा के खिलाफ स्थानीय जनता और सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है। टेक्निकल टीम के साथ पहुंचे एसडीएम सदर की जांच में बारात घर के निर्माण में कई गड़बड़ियां नजर आयीं थी।
डाइनामाइट न्यूज टीम ने भी जब इस निर्माण का जायजा लिया तो यह निर्माण भ्रष्टाचार का एक बड़े दुर्ग जैसा प्रतीत हुआ, जिसकी नींव में कमीशनखोरी, अनियमितता और ईओ और ठेकेदार की मिलीभगत जैसी कई गड़बड़ियां नजर आयीं।
घुघुली नगर पंचायत में विवाह भवन, आरओ प्लांट, रोड निर्माण में अब तक बड़ा भ्रष्टाचार सामने आ चुका है। डाइनामाइट न्यूज की पड़ताल में भी कमीशनखोरी और मिलीभगत के चलते जन सुविधाओं से जुड़े निर्माण कार्यों में कई कमियां उजागर हुई।
गंभीर गड़बड़ियों और घटिया निर्माण को लेकर ईओ और ठेकेदार के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ईओ के खिलाफ लंबे समय से सभासदों ने मोर्चा खोल रखा है। 2018 बैच के आईएएस और एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम की जांच में बारात घर के निर्माण में जो भ्रष्टाचार सामने आया, उसे लेकर लोगों का आक्रोश लगातार बढता जा रहा है।
आरोपों के आधार पर सुभाष चौक पर कराये गए इंटरलॉकिंग कार्यों, आरओ प्लांट की खरीद में धांधली, नाली, शौचालय, सभागार, विवाह भवन की छत व दीवाल की खुदाई कर सैम्पल एकत्रित किया, जिसमें कई गड़बड़ियां पायीं गयी।