महराजगंज: भ्रष्टाचार से घिरे घुघली नगर पंचायत के सेटिंगबाज ईओ लव कुमार मिश्रा का बढ़ी मुसीबत, जांच को पहुंचे आईएएस अफसर, मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

घुघुली नगर पंचायत के सेटिंगबाज अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा के चेहरे से तोते उड़ गये हैं। भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों से घिरे मिश्रा ने घुघुली में भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ डाले हैं। इसके खिलाफ स्थानीय जनता से लेकर बड़ी संख्या में सभासदों तक ने महराजगंज से लेकर गोरखपुर और लखनऊ तक मोर्चा खोल रखा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

मौके पर जांच करते साई तेजा सीलम
मौके पर जांच करते साई तेजा सीलम


घुघुली (महराजगंज): जिले के एक नेता के रहमो-करम पर नौकरी कर रहे घुघुली नगर पंचायत के सेटिंगबाज अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है। लंबे समय से इसके खिलाफ स्थानीय जनता और सभासदों ने मोर्चा खोल रखा है।

कहा जा रहा है कि इसके कार्यकाल में गाजियाबाद के मुराद नगर के श्मशान घाट सरीखे कांडों को अंजाम दिया गया है और इसे भी मुराद नगर कांड के दोषियों की तरह जेल भेजा जाना चाहिये।

लगातार मीडिया में खबरें आने के बाद जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने अपने मातहत 2018 बैच के आईएएस और एसडीएम सदर के पद पर तैनात सांई तेजा सीलम को मौके पर जांच के लिए भेजा।

टेक्निकल टीम के साथ जांच को पहुंचे सीलम को कई गंभीर गड़बड़ियां नजर आयीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे सीलम ने विकास कार्यो में भ्रष्टाचार के आरोपों का बिंदुवार जांच किया।

आरोपों के आधार पर सुभाष चौक पर कराये गए इंटरलॉकिंग कार्यों, आरओ प्लांट की खरीद में धांधली, नाली, शौचालय, सभागार, विवाह भवन की छत दीवाल की खुदाई कर सैम्पल एकत्रित किया।

सभासद राकेश जायसवाल, सभासद आदित्य अग्रहरी, शम्भू जायसवाल, मैनेजर जायसवाल, अनिल जायसवाल, वीरेंद्र, रमेश ने दो दिन पहले मंडलायुक्त कार्यालय पर आरोपों की जाँच की मांग को लेकर भूख हड़ताल की थी। आयुक्त के आदेश पर डीएम ने एसडीएम सदर के नेतृत्व में जाँच टीम गठित की है।

जांच के दौरान सभासद राजेश जायसवाल, गुड्डू सिंह, मानसिंह, सुधीर यादव, मन्नू जायसवाल आदि मौजूद रहे।










संबंधित समाचार