महराजगंज: लक्ष्मीपुर में देशी जुगाड़ से चल रहा सरकारी हैंडपंप, जिम्मेदारों बेखबर

महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम गौहरपुर में लोगों को साफ और स्वच्छ पानी पीने के लिए कड़ी मश्कत पड़ रही हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2023, 7:20 PM IST
google-preferred

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम गौहरपुर में लोगों को साफ और स्वच्छ पानी पीने के लिए कड़ी मश्कत पड़ रही हैं। यहां सरकार द्वारा लगाया गया हैंडपंप अब ग्रामीणों के जुगाड़ और मेहनत से पानी दे रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव के लोग खराब पड़ें हुए सरकारी हैंडपंप के उपर नल लगाकर किसी तरह पीने के पानी का जुगाड़ कर रहे है। 

ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पिछले कई महीनों से हैंडपंप खराब पड़ा हुआ थी। कोई बनाने के लिए नहीं आया तो उन्हीं लोगों ने किसी तरह जुगाड़ करके हैंडपंप को दोबारा से चलाया।

डाइनामाइट न्यूज को विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि लक्ष्मीपुर ब्लॉक में अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी हैंडपंप के रिबोर और मरम्मत के नाम पर दर्जनों गांवों मे भारी खेल खेला गया है। कई गांवों मे मौके पर सरकारी हैंडपंप सूखे पड़े है लेकिन कागज़ों में सही चल रहे हैं।

Published :