महराजगंज को क्या नई सौगात देंगे CM योगी, पढिये डाइनामाइट न्यूज की यह खबर, बहराइच को मिला 333.83 करोड़ का तोहफा

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में महरागंज पहुंचने वाले हैं, ऐसे में जनपद की जनता इस इंतजार में है कि सीएम योगी अपने पड़ोसी जिले को क्या नई सौगात देते हैं। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये सीएम योगी के कार्यक्रम से जुड़ा यह ताजा अपेडट



महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में महराजगंज दौरे पर पहुंचने वाले हैं। सीएम योगी दोपहर 12.15 बजे महंत अवैद्यनाथ डिग्री कॉलेज, महराजगंज के हैलीपेड पर उतरेंगे। जहां से वह सीधे नगर पंचायत चौक बाजार के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये आएंगे। सीएम योगी आज महराजगंज में लगभग 114 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करने वाले हैं। 

महराजगंज में सीएम योगी के लिये सजा मंच

सीएम योगी के आगमन को लेकर जनता के मन यह बड़ा सवाल है कि आखिर सीएम योगी अपने गृह जनपद गोरखपुर के पड़ोसी जनपद को क्या नया तोहफा देंगे। महराजगंज की जनता को उम्मीद है कि सीएम जनपद के लिये कुछ बड़ी नई परियोजनाओं की घोषणा कर सकते है।

सीएम योगी के कार्यक्रम में जुटने लगी जनता

सीएम योगी के महराजंगज दौरे को लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद प्रबंध किये गये हैं। कार्यक्रम स्थल पर ADG अखिल कुमार, पुलिस अधीक्षख प्रदीप गुप्ता समेत कई अधिकारी खुद मौजूद हैं औऱ हर चीज पर नजर रखी जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में जुटे पुलिस अफसर

महराजगंज आने से पहले सीएम योगी अभी बहराइच में है, जहां उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही बहराइच को 333.83 करोड़ की सौगात दी। उन्होंने यहां पर विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

बहराइच में सीएम योगी ने 333.83 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही किसान डिग्री कॉलेज में पीएम ग्रामीण व शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को मकान की चाबी देने के साथ ही निराश्रित महिलाओं को पेंशन की लाभ भी प्रदान किया। उन्होंने जनता को 300 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं समॢपत कीं। उन्होंने 60 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ 240 करोड़ के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। महराजगंज की जनता को उम्मीद है कि सीएम योगी यहां किसी बड़ी और अभूतपूर्व परियोजना की घोषणा कर सकते हैं। 










संबंधित समाचार