महराजगंज: सड़क हादसे का शिकार बना ओवरलोडेड ट्रक, रोड पर पलटने से मची दहशत

ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में ओवरलोडिंग और गंतव्य तक जल्दी पहुंचने के लिये ओवरटेकिंग करना सड़क हादसों का एक बड़ा कारण है। ऐसे ही कारणों से एक ट्रक सड़क पर पलट गया, जिससे मौके पर भारी दहशत मच गयी। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2018, 1:03 PM IST
google-preferred

महराजगंज: ओवरलोडिंग और ओवरटेकिंग कितना घातक साबित हो सकता है, इसकी बानगी श्यामदेउरवां थाने के परतावल-महराजगंज मुख्य मार्ग पर देखने को मिली, जहां सिरसिया गांव के पास एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया।

 

हादसे के कारण ट्रक में रखे गेहूं की बोरियां भी ट्रक से उतर गयी। ट्रक हादसे के कारण मौके पर  भारी दहशत मच गयी। ट्रक जिस तरह से सड़क हादसे का शिकार हुआ, उससे आसानी से किसी अनहोनी की आशंका जताई जा सकती है लेकिन इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और खलासी दोनों सुरक्षित बच निकले।

 

 

ट्रक में लदे गेहूं को महाराजगंज से कौड़ीराम ले जाया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक काफी ओवरलोडेड था, जो ओवरटेकिंग करते हुए सड़क हादसे का शिकार बन बैठा।