बृजमनगंज में डाकघर के खुलने का समय तय नहीं, खाताधारकों में आक्रोश

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज स्थित मुख्य डाकघर अपने नियत समय से नहीं खुलता है। इसको लेकर अब खाताधारकों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2024, 1:43 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज स्थित मुख्य डाकघर के खुलने का कोई निर्धारित समय नहीं है। खाताधारकों के अलावा डाकघर के स्टाफ भी घंटों आफिस के बाहर इंतजार करने को विवश हैं। सोमवार को डाइनामाइट न्यूज की टीम ने उपभोक्ताओं के इस दर्द को साझा किया।

उपभोक्ताओं ने बताया कि 12 बज चुके हैं। पिछले दो घंटे से हम लोग मुख्य डाकघर के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। कड़ी धूप में आखिर हम लोग कहां बैठें। रुपये जमा व निकासी में भी इतना समय नहीं लगता, जितना ऑफिस खुलने की हम लोग प्रतीक्षा करते हैं। 

स्टाफ

जानें क्या बोले खाताधारक
मुख्य डाकघर से जुडे खाताधारकों ने बताया कि यह किसी एक दिन की समस्या नहीं है। अक्सर एपीएम लेट आते हैं, तब उनके आने के बाद ही डाकघर का ताला खुलता है। हम लोगों के साथ ही डाकघर के स्टाफ को भी एपीएम साहब की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। अपनी सहूलियत के हिसाब से अब डाकघर खोला जा रहा है। दूरदराज से आकर घंटों गर्मी में इंतजार करना हमारी विवशता बन गई है। कभी-कभी तो पूरे दिन बिना नोटिस चस्पा किए आफिस बंद भी रहता है। इस संबंध में एपीएम मनोज सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।