DN Exclusive: महराजगंज में गेहूं क्रय केंद्रों पर अब भी सन्नाटा, जानिये तोल के लिये आखिर क्यों नहीं आ रहे किसान, क्या बोले अधिकारी?

डीएन ब्यूरो

जनपद में 1 अप्रैल से खोले गए गेहूं क्रय केंद्रों पर चौथे दिन भी कोई किसान नहीं आया। क्रय केंद्रों पर पसरे इस सन्नाटे को लेकर पीसीएफ अधिकारी ने की डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत



महराजगंज: उत्तर प्रदेश में शासन के निर्देशों पर गेहूं क्रय शुरू हो चुका है। इसके लिये सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से गेहूं की खरीदारी के लिए जिला प्रशासन को कड़े निर्देश जारी किये गये है। यूपी में सरकार ने 1 अप्रैल से न्यूनत्म समर्थन मूल्य पर किसानों के गेहूं की खरीद भले ही शुरू कर दी हो लेकिन महराजगंज के अधिकरत क्रय केंद्रों पर अब भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

सोमवार को डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने तमाम क्रय केंद्रों का सर्वे किया। इस सर्वे के दौरान में ज्यादातर क्रय केंद्रों पर सन्नाटा ही छाया रहा और कई केंद्र बंद मिले।

किसान समय पर गेहूं तैयार ना हो पाने के कारण क्रय केंद्रों पर इसे बेचने नहीं जा रहे है। जनपद मुख्यालय से 5 किलो मीटर दूर गोरखपुर मार्ग पर स्थित खेमपिपरा सतभरिया क्रय केंद्र पर डाइनामाइट न्यूज़ की टीम पहुंची, तो संयोग से उसी समय यहां पीसीएफ के अधिकारी अजय कुमार यादव भी जांच करने के लिए आए। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि अभी जनपद में गेहूं की फसल तैयार नहीं हुई है। जिसके कारण किसान केंद्र पर आनाज बेचने नहीं पहुंच रहे हैं।

  पीसीएफ अधिकारी ने बंद पड़े केंद्रों के विषय पर बात करते हुए कहा कि लगातार जांच चल रही है यदि कोई केंद्र बंद पाए गए, तो उन्हें किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा। शासन के निर्देशों के अनुपालन में गत 1 अप्रैल से गेहूं क्रय केंद्रों को खोलने के लिए जिला प्रशासन तटस्थ दिख रहा है। विभागीय अधिकारी केंद्रों को समय से खोलने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं।

166 केंद्रों पर होनी है गेहूं की खरीदारी

विभागीय जानकारी के अनुसार जनपद के 166 केंद्रों के जरिए किसानों के गेहूं की तौल कराई जाएगी। इसमें पीसीएफ के 63, मार्केटिंग के 29 ,यूपी 55 के 22 , पीसीयू के 51 व भारतीय खाद्य विभाग के 1 केंद्र के जरिए जिले के किसानों के गेहूं की खरीदारी समय से कराने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है।
 










संबंधित समाचार