महराजगंज: रिश्वतखोरी के आरोपों से घिरी स्टाफ नर्स को अब भी मिल रही है शह, वीडियो हुआ था वायरल

डीएन ब्यूरो

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता से धन उगाही का कथित वीडियो वायरल होने के बाद भी आरोपी नर्स के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई न होना चर्चा का विषय बना हुआ है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फरेन्दा सीएचसी का मामला
फरेन्दा सीएचसी का मामला


फरेन्दा (महराजगंज): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में लगभग एक महीने पहले प्रसूता से इलाज के नाम पर कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोपों से घिरी स्टाफ नर्स के खिलाफ विभाग द्वारा अब तक कोई कार्रवाई न होना चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ जहां यह सवाल उठाये जा रहे हैं कि आखिर इस नर्स को किसकी शह प्राप्त हैं वहीं दूसरी तरफ पीड़ित महिला और उसका परिवार आज भी न्याय की गुहार लगा रहा है।  

गौरतलब है कि एक प्रसूता से कथित तौर पर नर्स द्वारा रिश्वतखोरी का वीडियो  भी वायरल हुआ था। इस केस में पीड़ित महिला ने उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपकर स्टाफ नर्स पर धन उगाही का आरोप लगा काया था और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी। 

अस्पताल में रिश्वतखोरी की इस घटना को एक माह से अधिक का समय बीत गया है लेकिन नर्स के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी। स्थानीय लोगों ने कहा कि इतना गंभीर मामला होने के बाद भी स्टाफ नर्स पर कार्रवाई न होने से यह मालूम पड़ता है कि इस नर्स को अस्पताल के अधिकारियों और प्रशासन का पूरा संरक्षण प्राप्त है। चिकित्सा अधिकारियों समेत अन्य जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण अब तक दोषी स्टाफ नर्स पर कार्यवाही नहीं हो पाई है। वहीं पीड़ित न्याय का अब भी इंतजार कर रही है। 

जानिये क्या है मामला

कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मछलीगांव निवासी उमेश कुमार अपने प्रसूता पत्नी निर्मला का प्रसव कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी गये थे। जहां इलाज के नाम पर स्टाफ नर्स जैतून निशा ने उमेश कुमार की पत्नी से कथित तौर पर  5000 रूपये की मांग की थी। पीड़ित ने जैतून निशा को 5000 सौंप दिए थे। इसी दौरान किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया था। जिसके बाद पीड़ित ने सीएचसी अधीक्षक से लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। लेकिन उसके बावजूद भी धन उगाही करने वाली स्टाफ नर्स पर कार्रवाई न होने से पीड़ित समेत आम लोग भी हैरान है। 
 










संबंधित समाचार