महराजगंज: ठूठीबारी कस्बे में एनएच की टीम ने की पैमाईश

डीएन संवाददाता

ठूठीबारी जनपद के बहुप्रतिष्ठित महराजगंज-ठूठीबारी सड़क मार्ग (एनएच 730एफ) के निर्माण की प्रक्रिया में एन एच, गोरखपुर की टीम द्वारा सर्वे किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

टीम ने की पैमाईश
टीम ने की पैमाईश


ठूठीबारी (महराजगंज): (Maharajganj) ठूठीबारी (Thuthibari) जनपद के बहुप्रतिष्ठित महराजगंज-ठूठीबारी सड़क मार्ग (एनएच 730एफ) के निर्माण की प्रक्रिया में शुक्रवार  को एन एच (NH), गोरखपुर (Gorakhpur) की टीम द्वारा क़स्बे के मुख्य तिराहे से लेकर चन्ने चौराहे तक सर्वे का काम  किया गया। जिसमें नाली से नाली के बीच की दूरी की पैमाईश (Metering) की गयी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ठूठीबारी और चौक थाने में नये थानेदारों की पोस्टिंग

बोले डीपीआर

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भुखमरी की कगार पर पहुंचे श्रमिकों ने डाइनामाइट न्यूज को सुनाया अपना दर्द, प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिये उनकी व्यथा

डीपीआर दीपक मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि आज क़स्बे में मुख्य तिराहे से लेकर चन्ने चौराहे तक दिनों नाली के बीच की दूरी की पैमाईश की गयी है। जिसकी  रिपोर्ट  विभाग के उच्चाधिकारियों  को भेजना है। इस दौरान लेखपाल भारतेंदु मिश्रा, राजन व कॉन्ट्रेक्टर की टीम मौजूद रही।










संबंधित समाचार