महराजगंज: दो आशिकों की लव स्टोरी में शादी के बाद आया नया ट्वीस्ट, टॉवर पर चढ़ा सिरफिरा पति, जानिये वजह..

कुछ महीनों पहले तक जिस लव स्टोरी को लेकर गांव में खूब चर्चा में थी लेकिन इस आशिकी में शादी के बाद अचानक एक नया ट्वीस्ट देखकर सभी हैरान हो गये। डाइनामाइट न्यूज स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 20 September 2020, 6:59 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा कल्याण गांव में कुछ महीनों पहले तक एक लव स्टोरी खूब चर्चा में थी। ग्रामीणों ने जवां मौहब्बत की इस दास्ता को नया रूप दिया और मध्यस्ता करवाकर उनकी इस लव स्टोरी को शादी के पवित्र बंधनों से बांध दिया। शादी को अभी 6 माह भी पूरे नहीं हुए थे कि इस लव स्टोरी में आज एक नया ट्वीस्ट देखने को मिला।

आज रविवार सुबह उस समय एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब आशिकी के बाद शादी के बंधन में बंधा सिरफिरा पति अपने पत्नी से नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया । सिरफिरा पति मोबाइल टावर पर चढ़ कर खूब जोर जोर से चिल्लाने लगा और अपने पत्नी के मायके वालों को भला बुरा कहने लगा। दरअसल युवक अपने गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था और लगभग 6 माह पहले ही गांव वालो की मध्यस्थता से दोनो की शादी कराई गई थी।

प्रेम विवाह होने से लड़के के घर वालों ने उससे सारे संबंध तोड़ दिए। लेकिन लड़की के परिजन उस लड़की से मिलते जुलते थे, जिससे नाराज प्रेमी ने आज सुबह गांव पर स्थित टावर पर चढ़ चिल्लाना चालू कर दिया। युवक को ऊंचे मोबाइल टावर पर देखकर वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। युवक लगातार टावर से चिल्लाता रहा।

शोर सुनकर ग्रामीणों सहित जब परिजन पहुंचे तो उक्त प्रेमी ने बताया कि जब हम अपने परिजनों को छोड़ दिया है तो मेरी प्रेमिका भी अपने परिजनों को छोड़ दे। वही घंटों चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद ग्रामीणों के समझाने पर युवक मोबाइल टावर (Tower) से जब मोबाइल टावर से उतरा तो तब सभी की जान में जान आयी।

बहरहाल, शादी के बाद इस युवक-युवती की लव स्टोरी में इस तरह का नया ट्वीस्ट आने से इस युगल के रिश्तों को लेकर लोगों में फिर चर्चा शुरू हो गयी 
 

Published : 
  • 20 September 2020, 6:59 PM IST

Advertisement
Advertisement