महराजगंज: नगर पालिका के चुनाव पर्यवेक्षक व पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल का सिसवा में भव्य स्वागत, गूंजे ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारे

डीएन संवाददाता

नगर पालिका परिषद सिसवा और नगर निकाय निचलौल के चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल का सिसवा में जोरदार स्वागत किया गया और दूर-दूर तक अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारे गूंजते रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नगर पालिका के चुनाव पर्यवेक्षक व पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल का सिसवा में भव्य स्वागत
नगर पालिका के चुनाव पर्यवेक्षक व पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल का सिसवा में भव्य स्वागत


महराजगंज: नगर पालिका परिषद सिसवा व नगर पंचायत निचलौल के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और 317 सिसवा विधान सभा के सपा के पूर्व प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल का रविवार को सिसवा में फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर वहां ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारों से पूरा वातावरण गूंजता रहा।

बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान पर ध्यान फोकस करने और पालिका व नगर निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करने की अपील की।    

कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान जिला सचिव राकेश सिंह उर्फ रिंकु सिंह

सिसवा बाज़ार नगर पालिका परिषद वार्ड नं-5 गाँधीनगर के अवन्तिका मैरेज हॉल में निवर्तमान ग्राम प्रधान बीजापार प्रवीण सिंह के नेतृत्व में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल का सपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा सुशील टिबड़ेवाल, अखिलेश यादव जिन्दाबाद का जयघोष किया गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में नाबालिग की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि अभी हाल ही में पार्टी ने पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल को नगर पालिका परिषद सिसवा व नगर पंचायत निचलौल के चुनाव संचालन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

कार्यक्रम के दौरान खचाखच भरा रहा हाल सपा के कार्यकर्ताओं से

बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील टिबड़ेवाल ने कहा कि वे पूरी ताकत और ईमानदारी से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिये समस्त निर्देशों का पालन करते रहेंगे और जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। कार्यक्रम में सपा कार्यकताओं की भारी उपस्थित और उत्साह को देखते हुए श्री टिबड़ेवाल ने निवर्तमान ग्राम प्रधान बीजापार प्रवीण सिंह की कार्यकुशलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि सच्ची निष्ठा और लगन से जो भी छोटा बड़ा कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा, उसको आगे बढ़ाने का सम्पूर्ण प्रयास किया जायेगा। पूर्व मंत्री ने समाजवादी पार्टी द्वारा व्यापक रुप से चलाये जा रहे सदस्यता अभियान पर विशेष जोर देते हुए कार्यकर्ताओं से निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।

कार्यक्रम के दौरान खचाखच भरा रहा हाल सपा के कार्यकर्ताओं से

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि हमारी कोशिश हो कि अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ा जाय और सदस्यता अभियान को सफल बनाया जाये। 

कार्यक्रम के दौरान खचाखच भरा रहा हाल सपा के कार्यकर्ताओं से

इस मौके पर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान ने सिसवा नगर के कार्यकर्ताओं को आगामी नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए मजबूती से कार्य करने और इसमें जुटने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने सभी से सदस्यता अभियान पर पूरा ध्यान केंद्रित करने को कहा।

कार्यक्रम के दौरान खचाखच भरा रहा हाल सपा के कार्यकर्ताओं से

कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान जिला सचिव राकेश सिंह उर्फ रिंकु सिंह ने कहा की सिसवा विधानसभा का एक-एक समाजवादी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल को पर्यवेक्षक नामित करने पर धन्यवाद ज्ञापित करता है। उन्होंने कहा कि सिसवा विधानसभा में समाजवादी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है।

निवर्तमान ग्राम प्रधान बीजापार प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी समाजवादी साथियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बीजापार की सम्मानित जनता द्वारा मुझे ग्राम प्रधान के रूप जब चुना गया, वे तबसे लगातार जनता

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सिसवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष महातम यादव, निचलौल ब्लाक अध्यक्ष सुनील मद्देशिया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शमीम खान, शमसाद आलम, अमरनाथ यादव, सिसवा ब्लॉक अध्यक्ष नदीम अहमद, राजू, हरिद्वार गुप्ता, धर्मेंद्र यादव बड़े, अवधेश चौहान, ओमप्रकाश कुशवाहा,  गंगा सागर कुशवाहा, अशोक चौहान, शंभूनाथ गौड़, चन्द्र भान चौधरी, गिरजा शंकर सिंह, कन्हैया शर्मा, चन्दन बर्नवाल, मुन्ना बर्नवाल सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।










संबंधित समाचार