महराजगंज: मदरसा के आधुनिक शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर गरजे

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में आधुनिक शिक्षकों ने विभन्न मांगो को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जानिये शिक्षकों की मांगे क्या है..



महराजगंज: इस्लामिक आधुनिक शिक्षको ने जिला मुख्यालय पर अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया, और जिलाधिकारी से मांग की उनकी मांगो के लेकर कार्रवाई की जाये। 

यह भी पढ़ें: यूपी: नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने की छेड़खानी, शिकायत करने पहुंचे परिजनों से स्कूल प्रशासन ने की मारपीट

जिलाध्यक्ष नुरुल हसन सिद्दीकी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित मदरसा आधुनिकीकरण योजना(SPQEM) में कार्यरत स्नातक परस्नातक प्रक्षिशित शिक्षकों का वेतन MHRD मदरसा आधुनिकीकरण योजना में कार्यरत करीब 2 5हजार शिक्षकों का मानदेय लगभग 3 साल से नही मिल पाया है।  जिससे शिक्षक भुखमरी के कागार पर है।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर पर मुहर, अतीक अहमद देवरिया से बरेली जेल होगा शिफ्ट, आदेश जारी, तीन हुए सस्पेंड

उन्होने कहा आधुनिक शिक्षा प्रणाली से पढ़ाये जाने वाले शिक्षकों को बेसिक शिक्षा के तर्ज पर पुस्तकें मुहैया कराई जाये तथा आधुनिकीकरण शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया जाए। लंबित प्रस्ताव को पास करते हुए नियमित किया जाए। शिक्षामित्रों की तर्ज पर मदरसों में भी योजना को लागू करते हुए नियुक्ति किया जाय। यदि अगर मांगो को शासन प्रशासन कार्यवाही नहीं करती हैं तो मदरसा के शिक्षक लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय पर जाकर धरना और आत्मदाह करने को बाध्य होंगे।
 










संबंधित समाचार