महराजगंज: विधायक व चेयरमैन ने श्याम शक्ति धाम का किया उद्घाटन

महराजगंज जनपद में विधायक अमन मणिव चेयरमैन गुडडू खान ने श्याम शक्ति धाम का उद्घाटन किया। जिससे मारवाड़ी समाज गदगद हो गया। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2019, 4:54 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नौतनवां नगर में प्रसिद्ध श्याम शक्ति धाम का का विधि विधान से पूजा अर्चना कर के विधायक अमन मणि त्रिपाठी और चेयरमैन गुड्डू खान ने फीता काट कर उद्घाटन किया। जिससे नौतनवा समेत अगल बगल के मारवाड़ी समाज मे खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: आबादी के बीच में हो रहा ईंट-भट्ठा का निर्माण.. ग्रामीणों में आक्रोश 

 विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने कहा कि आज से श्री श्याम शक्ति धाम द्वारा नौतनवा में अपनी धरोहर के  रुप मे जाना जाएगा।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: जेई के आदेश पर काटी गई गांव की बिजली.. ग्रामीणों ने JE के खिलाफ खोला मोर्चा

इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज, राजेश ब्वाएड,खुर्शेद आलम,पवन वेरिवाला, दिनेश खेतान, शिव अग्रवाल,संजय तुलस्यान, अनिल अग्रवाल, गौतम जोशी, मनीष वेरिवाला, संतोष चोखानी, सूनील जायसवाल, राधेश्याम मौर्या, धीरेन्द्र सागर, केएल अग्रवाल, अनुज राय,रामबृक्ष, अनिल पटवा आदि लोग उपस्थित रहे।