महराजगंज: मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ मारपीट करने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 August 2023, 4:16 PM IST
google-preferred

पुरंदरपुर (महराजगंज):  पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुर गांव निवासी मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की पुत्री की तहरीर पर पुरंदरपुर थाना पुलिस ने इस मामले में मुक़दमा पंजीकृत कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खालिकगढ गांव निवासी सोनिया ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी मां मंजू देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। शिकायत के अनुसार मंजू देवी 2 अगस्त की रात लगभग 10 बजे भटककर रानीपुर के विनवा छावनी टोले चली गई, जहां गोमती समेत दो तीन अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। सोनिया ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मामले में पुरंदरपुर पुलिस ने तहरीर के अनुसार मु0अ0सं0 221/23 भा0द0वि0 1860 की धारा 323,504,506 गोमती पुत्र गरीब व तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई हैं।

Published : 
  • 5 August 2023, 4:16 PM IST