

महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मचा गया, जब एक राजमिस्त्री का शव उनके घर में फंदे से लटकता मिला। पुलिस जांच में जुट गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के सदर कोतवाली अंतर्गत सिसवा अमहवा केवटानी टोला निवासी राजगीर मिस्त्री जितेंद्र का शव रविवार की सुबह उसके ही कमरे में फंदे से लटका मिला। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती घर वालों ने खुद ही शव को फंदे से उतारकर नीचे रख दिया था। युवा की राजमिस्त्री की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शनिवार की रात को घर सभी लोग भोजन करके सोने चले गए। रविवार की सुबह जितेंद्र का शव उसके ही कमरे में फंदे पर लटकता हुआ मिला। मौत की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
जितेंद्र की मौत से पत्नी और तीन बच्चों समेत उसकी मां, भाई और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। राजमिस्त्री की मौत को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
No related posts found.