Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सिर्फ एवरेस्ट ही नही और भी कई प्राइवेट स्कूल-कालेजों ने करायी है जिले की बदनामी

महराजगंज जिले में प्राइवेट स्कूल-कालेजों और विवादों का चोली-दामन का साथ है। आये दिन किसी न किसी गलत वजह से शिक्षा को व्यापार बना कर रख देने वाले ये स्कूल-कालेज चर्चा में बने रहते हैं। यहां जमकर बच्चों और अभिभावकों का शोषण किया जाता है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सिर्फ एवरेस्ट ही नही और भी कई प्राइवेट स्कूल-कालेजों ने करायी है जिले की बदनामी

महराजगंज: गुरुवार को दिन में जैसे ही यह खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर भंडाफोड़ हुई कि शहर के एवरेस्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में लड़कियों के ट्वायलेट में हिडन कैमरा छिपाकर रखा गया है और कई लड़कियों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गये हैं। इसके बाद से ही अभिभावकों और बच्चों का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं। 

महराजगंज से बहुत बड़ी खबर.. इंग्लिश मीडियम स्कूल में लड़कियों के बाथरुम में चोरी से लगाया कैमरा

ऐसा नही है कि सिर्फ एवरेस्ट स्कूल ही बदनाम हुआ है इससे पहले जिले के कई निजी, महंगे और रसूखदार स्कूल-कालेजों की पोल डाइनामाइट न्यूज़ अपनी इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट में खोल चुका है। 

महराजगंज: लड़कियों के बाथरुम में कैमरे का मामला.. बच्चों ने खोली स्कूल को पोल, अभिभावकों का हंगामा

शहर के बेहद महंगे और रसूखदार लिटिल फ्लावर स्कूल का तो कहना ही क्या.. आये दिन किसी न किसी गलत कारण से यह स्कूल चर्चा में बना रहता हैं.. कभी गणतंत्र दिवस पर बच्चचों को लड्डू न बांटे जाने को लेकर तो कभी स्कूल के टॉयलेट में छात्र के महंगे नशे को लेकर..

देखिये ये लिंक

1. महराजगंज: शहर के बड़े स्कूल का कारनामा.. केक खिलायेंगे लेकिन लड्डू नहीं

2. महराजगंजः स्कूल की टॉयलेट में महंगा नशा कर रहा था छात्र, खुलासे के बाद मचा हड़कम्प

स्थित आईटीएम कालेज में छात्रों व प्रबंधन के बीच कुव्यवस्थाओं को लेकर भारी बवाल हुआ था.. छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की थी और हंगामा मचाया था।

देखिये ये लिंक

महराजगंज आईटीएम में बवाल, तोड़फोड़.. छात्रों की पिटाई.. पुलिस ने कालेज प्रबंधन के आगे टेके घुटने

ये स्कूल महंगी फीस तो वसूलते हैं लेकिन यहां पढ़ाई किस तरह होती है इसकी पोल खोली हमारे एक रियलिटी चेक ने 

देखिये ये लिंक

महराजगंज: रियलिटी टेस्ट ने खोली स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल

अब सवाल यह है कि क्यों नही जनहित में स्कूल-कालेज बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए ईमानदारी से प्रयास करते हैं?

(महराजगंज के एवरेस्ट स्कूल कांड में आज क्या हो रहा है.. पल-पल की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://hindi.dynamitenews.com/tag/MRJEverestSchool )

Exit mobile version