महराजगंज VIDEO: कोरोना महामारी से कई लोगों की रोजी-रोटी और रोजगार पर संकट, सुनिये इनकी दर्द भरी दास्तां

कोरोना महामारी के कारण यूं तो पूरा देश जूझ रहा है लेकिन फिर भी कई ऐसे लोग है, जिनके सामने इस महामारी ने रोजी-रोटी और रोजगार का संकट खड़ा दिया है। डाइनामाइट न्यूज के साथ ऐसे ही कई लोगों ने अपना दर्द साझा किया। पढिये ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2021, 4:54 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोरोना महामारी के यूं तो पूरा देश जूझ रहा है लेकिन रोजाना कमाई व दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले समेत असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस महामारी में नये संकट में डाल दिया। कई लोगों की रोजी-रोटी और रोजगार पर खतरा छा गया है जबकि कई लोग दो जून की रोटी के मोहताज होने लगे हैं।

कोरोना महामारी से उपजे सामाजिक भय और असुरक्षा का माहौल ने भी कई इंसानों के मनौविज्ञान को झकझौर दिया है, जिस कारण उन्हें भी कई तरह की कठिनाइयां का सामना करना पड़ा रहा। इन सबका असर हर तबके खासकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज ने कोरोना महामारी का असर समझने के लिये महराजगंज जनपद का दौरा किया तो कई लोगों की दर्द भरी दास्तां हैरान करने वाली थी।

डाइनामाइट न्यूज की इस पड़ताल के दौरान महराजगंज में जिला मुख्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तरों समेत सड़कों चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ मिला। जो फुटपाथ रोजोना लगने वाली दुकानों से गुलजार हुआ करते थे, वे भी सूनापन ओढ़े हुए है। रोजोना पटरी-रेहड़ी लगाकर शाम को रोटी का इंतजाम करने वाले कई लोगों ने महामारी में संक्रमण के डर से बाहर निकलना बंद कर दिया है।

जो कुछ लोग छुट-पुट दुकाने खोल हुए भी हैं, ग्राहकों के अकाल के कारण तपती गर्मी में उनका चेहरा और भी लाल होकर सूखता जा रहा है। ऑटो चालक हो या दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले कोई श्रमिक, सभी की रोजी-रोटी पर संकट छाया हुआ दिख रहा है।

महराजंगज में आमतौर पर जहां भीड़भाड़ देखी जाती थी, वहां अब महामारी के संकट के कारण सूनेपन का पहरा है। दैनिक श्रमिकों और फुटपाथी दुकानदारों पर सबसे ज्यादा संकट मंडराता दिख रहा  है।

डाइनामाइट न्यूज के साथ कुछ लोगों ने अपना दर्द भी साझा किया, जिसे यहां वीडियो में देखा जा सकता है।