DN Exclusive: महराजगंज में सैकड़ों लोगों के साथ लाखों रूपये की धोखाधड़ी, देखिये फर्जीवाड़े के आरोपियों का वीडियो, कैसे मचाई लूट?

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के नाम पर 300 से अधिक लोगों के साथ की धोखाधड़ी से हर कोई हैरान है। अब इस फर्जीवाड़े से जुड़े आरोपियों का वीडियो सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट




महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में एक कथित माइकों फाइनेंस कम्पनी के फर्जीवाड़े के बाद अपने खून-पसीने की कमाई गंवाने वाला हर व्यक्ति सन्न है। कम्पनी की धोखाधड़ी का शिकार बने 300 से अधिक लोग अब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गये हैं। आकर्षक प्रलोभन देकर कई ग्रामीणों से लाखों रूपये लेने के बाद यह फर्जी कंपनी और उसके कर्मचारी फरार हो गये हैं। अब इस कंपनी से जुड़े कुछ आरोपी कर्मचारियों के वीडियो डाइनामाइट न्यूज के हाथ लगे हैं, जिसे कोई भी इस रिपोर्ट में देख सकता है। 

कोल्हुई कस्बे में संचालित हो रही यह फर्जी फाइनेंस कंपनी जनता का पैसा लेकर रातों-रात फरार हो चुकी है। इसके सभी  कर्मचारी भी नदारद है। कंपनी के झांसे में आये जिन लोगों ने अपने खून-पसीने की कमाई गंवाई है, वे अब भटकने को मजबूर हो गये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज टीम ने जनता से जुड़े इस मामले की जब पड़ताल की तो कई चौकाने वाले रहस्य उजागर हुए। दरअसल फर्जीवाड़ा का यह मामला जिले के कोल्हुई तक ही सीमित नहीं हैं। इस कंपनी के झांसे में 50 किलोमीटर दूर तक समेत अन्य जिलों के लोग भी फंसे हैं। सिद्धार्थनगर जिले समेत कोल्हुई थाना क्षेत्र, नौतनवा थाना क्षेत्र, सोनौली थाना क्षेत्र, पुरंदरपूर थाना क्षेत्र समेत कई गांव के लोग फर्जी माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के ठगी के शिकार हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में ठगी के शिकार बने लोगों ने बताया कि इस कंपनी ने पहले यहां अपना ऑफिस खोला और सस्ता लोन देने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाया। कंपनी ने बकायदा महिलाओं के समूह बनाकर लोन देने के लिए ग्राहकों से पहले ही बीमा के नाम पर 1500-1500 रुपए जमा करा लिए थे। जब लाखों रूपये जमा हो गये तो कंपनी और उसके कर्मचारी सबका पैसा लेकर फरार हो गए।

कंपनी और उसके फर्जी कर्मचारी अब ढूंढे नहीं मिल रहें है। जिन लोगो के पैसे गए हैं, वो लोग परेशान हैं। सोमवार को भी ऑफिस में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। लेकिन जब उनको पता चला कम्पनी फरार हो गई, तो उनके होश उड़ गए। ठगी के शिकार बने लोगों के पैरों तले जमीन खिसकने लगी।










संबंधित समाचार