महराजगंज: फर्जी फाइनेंस कंपनी हुई फुर्र, 300 लोगों की खून-पसीने की कमाई लेकर आरोपी फरार, लाखों रुपये की धोखाधड़ी

डीएन ब्यूरो

माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के नाम पर जिले में बड़ी संख्या में लोगों से आर्थिक धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लाखों रुपये लेकर कंपनी कर्मचारियों के साथ फरार हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के नाम पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ सनसनीखेज तरीके से बड़ी आर्थिक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। लोन, बीमा आदि के नाम से लोगों से उनके खून-पसीने की कमाई लेकर एक फर्जी कंपनी और उसके कर्मचारी फरार हो गये हैं।  लाखों रुपये के इस फर्जीवाड़े के बाद कई लोग सदमे में हैं, क्योंकि वे कंपनी के झांसे में आकर बुरी तरह लुट चुके हैं। 

रकम गंवाने वालों के उड़े होश

मामला कोल्हुई थाना क्षेत्र का है, जहां लगभग 300  लोगों के साथ संगठित तरीके के बड़ी आर्थिक धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। लाखों रुपये लेने वाली कंपनी के दफ्तर पर ताले लगे हुए है और सभी कर्मचारी भी फरार है। यह कंपनी यहां 21 दिन पहले ही खुली थी कंपनी। धोखाधड़ी के शिकार बने लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस मामले का भंडाफोड़ तब हुआ, जब आज सुबह कुछ लोग इस फर्जी फाइनेंस कंपनी के ऑफिस पहुंचे। वहां पहुंचने पर ग्राहकों के होश उड़ गये। सभी लोग वहां से दफ्तर छोड़कर फरार हो चुके थे। 

इस फर्जी कंपनी ने महिलाओं का समूह बनाकर लोन देने के लिए ग्राहकों से बीमा व अन्य मदों के नाम पर 1500-1500 रुपए वसूले थे। आकर्षक ऑफरों के साथ स्थानीय लोगों को लुभाया गया था। अब सभी आरोपी कथित दफ्तर छोड़कर फरार हो गये हैं। कोल्हुई थाना क्षेत्र के लगभग 300 लोग इस धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं।

कोल्हुई कस्बे के सोनारी गली में कुछ लोगों ने 21 दिन पहले यह कंपनी खोली थी और तरह-तरह के आर्थिक व वित्तीय प्रलोभन देकर लोगों से पैसा लिया था। लेकिन अब ऑफिस के सभी कर्मचारी फरार हैं। 










संबंधित समाचार