महराजगंज: नवनिर्वाचित 20 ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण से रह गये वंचित, जानिये ये बड़ा कारण

डीएन ब्यूरो

गांव की सरकार के संचालन के लिये हाल में संपन्न पंचायत चुनावों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के लिये दो दिन ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया लेकिन 20 ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण से वंचित रह गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फरेन्दा में 20 प्रधान नही ले सके शपथ
फरेन्दा में 20 प्रधान नही ले सके शपथ


महराजगंज: जनपद में गांव की सरकार के संचालन के लिये हाल में संपन्न पंचायत चुनावों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के लिये दो दिन ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया लेकिन फरेंदा के 20 ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण से वंचित रह गये। शपथ ग्रहण से वंचित रह गये ग्राम प्रधानों का बाद में शपथ ग्रहण कराया जायेगा। 

फरेंदा के एडीओ पंचायत मनराज प्रसाद ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में कहा कि फरेंदा ब्लॉक के अंतर्गत कुल 71 ग्राम प्रधान चुने गये हैं, जिनमें 51 प्रधानों का शपथ ग्रहण 25 व 26 मई (आज और कल) किया गया। लेकिन बाकी 20 गांव के ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण नहीं हुआ है। 

एडीओ ने बताया कि बीस ग्राम सभाओं में सदस्यों की संख्या दो तिहाई बहुमत से कम होने के कारण चुने गये 20 ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण नहीं हो सका। जिन गांवों के ग्राम सभाओं के प्रधानों का शपथ ग्रहण नहीं हुआ है, उन गांवों में परसाबेनी, बैकुंठपुर, हरमंदिर खुर्द, डडवार बुजुर्ग, निरनाम पश्चिमी, झामट, बड़हरा कन्हई, सिसवनिया बुजुर्ग, कैथवलिया सर्वजीत,  गढ़वा, सोनबरसा, रामनगर, पिपराबारी, बरातगाणा, गोपलापुर तप्पा सुम्हाखोर, मुजेहना, मधवापुर,कम्हरिया खुर्द,जंगल जोगियाबारी शामिल हैं।  

उन्होंने यह भी बताया कि जब तक उक्त ग्राम सभाओं में सदस्यों का चुनाव कराकर दो तिहाई बहुमत नहीं हो जायेगा, तब तक छूटे हुए ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण नहीं होगा।










संबंधित समाचार