DN Exclusive: यूपी BJP के कई ऑफिसों में निर्माण कार्य करने वाले मजदूर भुखमरी के कगार पर, जानिये ठेकेदार का भ्रष्टाचार

भ्रष्ट ठेकेदार के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भाजपा कार्यालयों के निर्माण कार्य करने वाले कई मजदूरों को उनका मेहनताना पाने के लिये दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Updated : 8 December 2020, 1:05 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के कई भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित कार्यालयों में निर्माण संबंधी काम कर चुके दिहाड़ी मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गये हैं। दरअसल, ठेकेदार के भ्रष्टाचार और काले कारनामे के कारण इन मजदूरों के उनके काम का भुगतान नहीं किया गया। काम के बदले अपना भुगतान पाने के लिये इन मजदूरों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी रही है। भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा इन मजदूरों को दिया गया उनके भुगतान का चेक पहले भी बाउंस हो चुका है। मजदूरों ने आरोपी ठकेदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

इस ठेकेदार के काले कारनामे की पोल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद से सटे महराजगंज जिले में तब खुली, जब आरोपी ठेकेदार कल यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये पहुंचा। भ्रष्ट ठेकेदार के आने की खबर पर पीड़ित मजदूर भी यहां पहुंचे और उन्होंने ठेकेदार की गाड़ी रोककर प्रदर्शन किया। लेकिन भ्रष्ठ ठेकेदार एक बार फिर इन मजदूरों को चकमा देकर रात के अंधरे में फरार हो गया। ठेकेदार अपनी गाड़ी छोड़कर चंपत हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत में इन मजदूरों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के तकरीबन आध दर्जन नवनिर्मित भाजपा कार्यालयों में कई गरीब मजदूरों द्वारा निर्माण संबंधी काम किया गया। लेकिन अब तक उनको दिहाड़ी तक नही मिल सकी है, जिस कारण वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है।

जानकारी मिली कि महराजगंज जनपद के घुघुली थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़धोवा निवासी हेमंत शर्मा ने इन मजदूरों से भाजपा के कई कार्यालयों में काम करवाया। इनमें प्रदेश के करीब आध दर्जन बीजेपी कार्यालय शामिल हैं, जिनमे चंदौली, लखनऊ, देवरिया,आजमगढ़, बलिया और महराजगंज भी शामिल हैं। इसके अलावा ठेकेदार द्वारा अन्य जगहों पर भी काम करवाया गया था।

मजदूरों ने बताया कि कुछ पैसा देने के बाद ठेकेदार ने मजदूरों का सारा पैसा रोक लिया और भुगतान से इनकार कर दिया। पैसों का दबाव बनाने पर ठकेदार ने इन मजदूरों को एक चेक दिया, जो बैंक में ले जाने के बाद बाउंस हो गया। मजदूरों का कहना है कि उनका लगभग ₹525000  रूपये ठेकेदार पर बाकी है।

आरोपी ठकेदार जब कल चौक थाने के खजुरियां गांव में एक बारात में आया तो मजदूरों को इसका पता चला। मजदूरों ने जब ठकेदार से अपना भुगतान मांगा तो रात के अंधेरे में वह चकमा देकर गाड़ी छोड़कर भाग गया।  

ठेकेदार के फरार होने के बाद सुबह मजदूरों ने उसकी गाड़ी को रोक ली और 112 नंबर पर पुलिस को मामले की सूचना दी। मजदूरों ने अब चौक थाना में भी शिकायती पत्र देकर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की गुहार लगाई है ।
 

Published : 
  • 8 December 2020, 1:05 PM IST

Related News

No related posts found.