महराजगंज: लव, सेक्स और धोखा..शादी का झांसा और धमकी देकर लड़की से संबंध बनाता रहा युवक, पुलिस से भी मिली बेवफाई

नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने युवती को प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाता रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 April 2022, 1:18 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): जनपद के नौतनवां थाना क्षेत्र में लव, सेक्स और धोखे का एक बड़ा मामला सामने आया है। आरोपी एक युवती को लंबे समय तक छलता रहा और शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा है। युवक ने लड़की का अश्लील वीडियो भी बनाया और उसको वायर करने की धमकी देता रहा। जब युवक ने शादी से इंकार कर दिया तो लड़की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची लेकिन पुलिस ने भी अभी तक उसकी फरियाद नहीं सुनी।

युवती ने नौतनवा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी बड़ी बहन के देवर का उसके घर अक्सर आना जाना रहता था। इसी बीच दोनों में प्यार हो गया और मिलना जुलना भी शुरू हो गया था। युवक ने युवती से शादी का वादा किया और साथ रहने की कसमें भी खाई।

शादी का झांसा देकर युवती के साथ आरोपी एक साल से गलत काम भी करने लगा। युवती का कहना है की गलत हरकत करते समय का युवक ने धोखे से वीडियो भी बना लिया है, जिसको वह वायरल करने की धमकी देता रहता है।

युवती ने लड़के से शादी की जब भी बात की तो लड़का उसको गाली और वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा।पीड़िता के पिता का कहना है की शादी की बातचीत दो जगह और की थी लेकिन लड़का शादी भी रुकवा देता है। ऐसे में पुलिस के पास जाने पर नौतनवां थानेदार ने कहा पीड़ित पक्ष को पुलिस चौकी अड्डा बाजार पर जाने को कहा। जहां पहुंचने पर अड्डा बाजार के चौकी इंचार्ज ने पीड़ित पक्ष को नौतनवां थाने का रास्ता बता दिया। 

युवती तहरीर लेकर 20 दिनों से नौतनवां थाना और अड्डा बाजार पुलिस चौकी के चक्कर काट रही है। लेकिन अभी तक मामले की सुनवाई नहीं हुई।

इस मामले में जब डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता ने नौतनवां थानेदार राजेश पांडेय से पूछा तो थानेदार ने कहा कि पीड़ितो को दोबारा थाने भिजवा दीजिए, मैं देखता हूं।