महराजगंज में नहीं थम रहे बिजली के झटकों के मामले, अब निचलौल में लाइनमैन आया करंट की चपेट में

महराजगंज जनपद के निचलौल विद्युत उपकेंद्र के शहरी सीजर पर तैनात संविदा लाइनमैन करंट की चपेट में आकर झुलस गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2024, 7:45 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): जनपद महराजगंज के निचलौल में लाइनमैन की करंट की चपेट में आने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक संविदाकर्मी लाइनमैन अचानक करंट की चपेट में आकर झुलस गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शहर के स्टेट बैंक चौराहा पर लाइट खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति कई घंटों से बाधित हो गई थी। ठीक करने के लिए बिजली विभाग की टीम पहुंची हुई थी। जहां पर निचलौल विद्युत उपकेंद्र के शहरी सीजर पर तैनात संविदा लाइनमैन रामस्नेही (30 वर्ष) निवासी नर्सरी 27 बगैर सुरक्षा किट के ही विद्युत पोल पर चढ़ गया और लाइनमैन बिगड़े हुए लाइट को ठीक करने लगा।

इसी बीच संविदा लाइनमैन अचानक करंट की चपेट में आकर झुलस गया। गनीमत यह रहा की करंट की चपेट में आते ही लाइनमैन विद्युत पोल से झटका खाकर नीचे गिर गया।

घटना के बाद मौके पर मौजूद विभाग के जिम्मेदारों में अफरा तफरी मच गई। हादसे की सूचना पाकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। झूलसे लाइनमैन के परिजनों में चीख पुकार मचा रहा।

लोगों का कहना है कि बीते दिनों विद्युत उपकेंद्र पर हुई हादसे के बाद भी विभाग के जिम्मेदार सबक नहीं ले रहे है और लाईनमैनों को बगैर सुरक्षा किट के ही विद्युत पुल पर चढ़ाकर उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ आशीष बिष्ट ने कहा कि हादसे की उन्हें जानकारी मिली है। लाइनमैन की विद्युत पोल पर लाइट ठीक करने के दौरान यह हादसा हुआ है। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों से जानकारी लेने के पश्चात पता चला कि लाइनमैन की हालत बिल्कुल ठीक है।