महराजगंज जिले के कई इलाकों में बाढ़ का तांडव, लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी जलमग्न, डीएम पहुंचे मौके पर

डीएन संवाददाता

लगातार बारिश के बीच नेपाल से आ रही भौरहिया नदी ने रौद्र रूप ले लिया। लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी पानी में डूब गई है जारी है। पूरे इलाके के लोगों का जन-जीवन भारी संकट में फंसता दिख रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: लगातार हो रही बरिश अब आफत बनकर बरसने लगी है। जनपद में आज बारिश का चौथा दिन है। क्षेत्र के सभी नदी-नाले ऊफान पर है। नेपाल से आ रही भौरहिया नदी ने तो इतना रौद्र रूप ले लिया है कि लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी पूरी तरह पानी मे डूब चुकी है। पुलिस कर्मी जान बचाने के लिये चौकी से जा चुके हैं। इसके क्षेत्र के गांव के लोगों का जीवन संकटों में घिरता जा रहा है और उनके पास क्षेत्र को छोड़ने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं दिख पा रहा है।

प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते जिलाधिकारी

बरसात के मौसम में लगातार चौथे दिन आज भी बारिश का कहर जारी है। ठूठीबारी थाना क्षेत्र के कई गांव और लोग संकट में घिर गये हैं। नेपाल से आ रहा पानी अब भारत में तांडव मचा रहा है। लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी में पानी घुसने के कारण वहाँ पर तैनात सभी पुलिसकर्मी चौकी छोड़ बगल के चटिया गाँव में अपना बसेरा बना लिये है।

बार्डर एरिया के सभी नदी खतरे के निशान से ऊपर है। पानी का जलस्तर लगातार बढता जा रहा है। कई क्षेत्रों में फसल जलमग्न होने की खबरें हैं। जन-जीवन संकट में घिरता जा रहा है।

आज कुछ नदियों पर खतरा देखते हुए डीएम उज्ज्वल कुमार ने क्षेत्र का निरीक्षण करने भी निकले है। यहां पूरे क्षेत्र में पानी-पानी नजर आ रहा है।

जिलाधिकारी ने संबंधित अफसरों और विभागों को राहत और बचाव कार्यों के लिये जरूरी निर्देश दिये हैं। लोगों का जीवन लगातार खतरों में घिरता जा रहा है।










संबंधित समाचार