महराजगंजः पीएम आवास योजना के पात्रों को सौंपी गई चाभी, जनता को मिली योजनाओं की जानकारी

महराजगंज जनपद में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के लिए चयनित पात्रों को चाभी सौंपी गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2024, 7:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सोमवार को मोदी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित पात्रों को आवास की चाभी सौंपी गई।

इस मौके पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी लोगों की जानकारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विकास खंड मिठौरा के औराटार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त एवं राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लाभार्थियों को चाबी वितरित की।

कार्यक्रम में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, जिला पंचायत सदस्य, मिठौरा ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश गुप्ता, जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, अरूणेश शुक्ला, प्रदीप उपाध्याय, ओमप्रकाश पटेल, रमापति शास्त्री, बलराम दूबे, ग्राम प्रधान अनिल जोशी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आशू सिंह आदि कार्यक्रम में शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन सुनील मिश्रा, जगदीश मिश्रा ने किया। 

No related posts found.