महराजगंज: बेशकीमती शंख बरामदगी में एसपी की कड़ी कार्रवाई, नौतनवां थानेदार के बाद दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, विभाग में हड़कंप, जानिये पूरा मामला

शंख बरामदगी मामले में नौतनवां थानेदार के बाद अब एसपी ने 2 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये आखिर क्या है पूरा मामला

Updated : 31 July 2022, 6:49 PM IST
google-preferred

नौतनवां (महराजगंज): नौतनवां थाना क्षेत्र में बीते 17 जुलाई को गोरखपुर की तरफ से आ रही एक कार से नौतनवां पुलिस ने 4 किलों शंख के साथ 7 लोगों को हिरासत में लिया था। जिसके बाद पुलिस ने उन सातों आरोपियों को शांतिभंग के आरोप का चालान कर छोड़ दिया था।  मोटी रकम लेकर आरोपियों को छोड़ने की बात सामने आने के बाद एसपी ने अब नौतनवां थानेदार के बाद दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। मामले को लेकर जांच शुरू हो गई है।

एसपी के पास पहुंची शिकायत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शंख बरामदगी के मामले में एसपी के पास शिकायत पहुंची कि इस मामले में नौतनवा थाने के दो सिपाहियों ने मोटी रकम लेकर आरोपियों को छोड़ दिया। शिकायत के बाद एसपी ने नौतनवां थाने के दो पुलिसकर्मियों योगेश्वर पांडेय और कुलदीप यादव को शनिवार की शाम को सस्पेंड कर दिया।

एसपी को किया गया गुमराह

जानकारी के मुताबिक इस मामले में नौतनवां के तत्कालीन थानेदार राजेश पांडेय ने उच्चाधिकारियों को गुमराह किया। पहले शंख को स्वर्ण निर्मित बताया गया। बताया जाता है कि शंख अष्टधातु के है, जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक है। 

इसके बाद पुलिस वापस बैकफुट पर आ गई और कहा कि जांच के बाद पता चलेगा की शंख किस धातु का है। इसकी जांच पुरातत्व विभाग से कराई जायेगी। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए संदिग्ध लोगों को शांतिभंग में चालान कर छोड़ दिया। 

मामले के कुछ ही दिन बाद नौतनवां थाने के तत्कालीन थानेदार राजेश पांडेय से एसपी ने थानेदारी छीन ली। अब इस मामले में शनिवार को दो और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच बैठाई गई है। पूरे प्रकरण की जांच एसपी ने सीओ नौतनवां को सौंपी है।

Published : 
  • 31 July 2022, 6:49 PM IST

Advertisement
Advertisement