महराजगंज: मां दुर्गा की प्रतिमाओं का धूमधाम से विर्सजन, जयकारों से गूंजा सिसवा, उमड़ा आस्था का सैलाब

महराजगंज जनपद के सिसवा क्षेत्र में स्थापित लगभग चार दर्जन दुर्गा प्रतिमाओं का गुरुवार को विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना के साथ विर्सजन कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 October 2023, 6:09 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): नगर पालिका सिसवा कस्बे व क्षेत्र में स्थापित लगभग चार दर्जन दुर्गा प्रतिमाओं को गुरुवार की देर शाम विसर्जित कर दिया गया। ग्राम सभा बीजापार में स्थित खेखड़ा नाले में प्रतिमाओं को विधि-विधान व पूजा-अर्चना के बाद विसर्जित किया गया। इस मौके पर पूरा क्षेत्र जयकारों से गूंज उठा और  आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मूर्तियों के विसर्जन के साथ ही सिसवा का महशूर छह दिवसीय शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन हो गया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए नगर के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल मुस्तैद रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गुरुवार की सुबह 11 बजे से ही नगरपालिका सिसवा कस्बे व आसपास क्षेत्र में स्थापित लगभग चार दर्जन प्रतिमाएं परंपरागत तरीके से इस्टेट परिसर में पहुंचाई गईं। वहां पूजा-अर्चना के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाओं को पुलिस प्रशासन द्वारा पहले से दिए गए वितरित नंबरों के आधार पर आगे बढ़ाया गया। 

सबसे आगे महाबीरी अखाड़ा श्री रामजानकी मंदिर और उसके बाद क्रमश:  काली मंदिर, श्री सायर देवी मंदिर, श्री हट्ठी माता मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर, श्री भुअरी माता मंदिर, लोकायन दुर्गा पूजा समिति, श्री बाल दुर्गा पूजा सेवा समिति दूरभाष केंद्र रेलवे स्टेशन रोड़, प्रेम चित्र मंदिर रोड नौका टोला, शिव शक्ति अखाड़ा प्राइमरी पाठशाला इस्टेट चौक, संस्कृत पाठशाला, जायसवाल नगर, कोठीभार, सिसवा खुर्द सहित ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा प्रतिमाओं को नगर के प्रमुख मार्गों से नगर भ्रमण कराते हुए देर शाम खेखड़ा नाले में विसर्जन किया गया। 

इसमें मुख्य रूप से लोकायन दुर्गा पूजा समिति, बनारसी कटरा, हठ्ठी माता मंदिर व हनुमान मंदिर की प्रतिमाओं को समिति के लोग व नगर की महिलाओं ने विदाई गीत ... कइसे करीं हम बिदाई व कइसे बिदाई करीं हम अचरा के छोड़ के... गीतों के साथ नम आंखों से पालकी व रथ पर सवार प्रतिमाओं को कंधे पर नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान अपने छतों पर खड़े व दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं।

महिलाओं ने मां दुर्गा का खीचा पालकी रथ
सिसवा कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान महिलाओं द्वारा खींची जा रही माता की पालकी व रथ यात्रा आकर्षण का केंद्र रहीं। इसमें नगर की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जुलूस में समितियों की तरफ से अखाड़ों में कलाकारों ने अपने करतब व कला का शानदार प्रदर्शन दिखाया। 

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडिशनल एसपी अतिश कुमार, उपजिलाधिकारी निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार चौहान, थानाध्यक्ष कोठीभार सुनील कुमार राय, चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार, महिला थानाध्यक्ष रंजना ओझा समेत 11 एसओ, 25 एसआई, 25 हेडकांस्टेबल, 100 आरक्षी, 1 प्लाटून पीएसी, व फायर सर्विस के जवान मौजूद रहे।

Published : 
  • 26 October 2023, 6:09 PM IST

Related News

No related posts found.