महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन जोरों पर, जानिये माफियाओं का काला कारनामा

डीएन संवाददाता

अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं लेकिन इसके बावजूद भी खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद है और प्रशासन की नाक के नीचे ही अवैध खनन हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुरंदरपुर में प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन जोरो पर
पुरंदरपुर में प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन जोरो पर


पुरंदरपुर (महराजगंज): अवैध खनन को रोकने के लिए एक तरफ जहां सरकार द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं, वहीं जिले के कुछ सुस्त अधिकारियों की वजह से खनन माफिया बेखौफ होकर मिट्टी खनन का काला कोरोबार करने में जुटे हुए हैं। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध रूप से खनन का कार्य हो रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ख़ालिक़गढ़, रानीपुर, भगवानपुर, रघुनाथपुर, गजपति समेत दर्जनों गांवों के सिवान में धड़ल्ले से बेखौफ मिट्टी खनन किया जा रहा हैं। यहां जेसीबी व लोडर से मिट्टी खोदी जा रही है। ये सब खुलेआम हो रहा है और शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। 

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि अवैध खनन का कारोबार करने वाले लोग उपजाऊ मिटटी को बेच कर मालामाल हो रहे हैं। दिन हो या रात मिटटी का अवैध खनन का खेल जारी है। 

इस सम्बन्ध मे जब डाइनामाइट न्यूज़ ने जब एसडीएम नौतनवा रामसजीवन मौर्य से बातचीत की तो उन्होनें बताया कि कल शाम मैंने खुद क्षेत्र में जांच की है। कुछ ईट भट्टा वाले रायल्टी के पैसे जमा कर मिट्टी गिरवा रहे है और कुछ लोगों ने ऑनलाइन परमिशन लिया है। अगर कोई बिना परमिशन के मिट्टी खनन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
 










संबंधित समाचार