महराजगंज: सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में मानकों की घोर अनदेखी, इंजीनियर समेत जिम्मेदार लोगों ने साधा मौन

मनरेगा के तहत बनाये जा रहे लाखों रुपये के सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में गुणवत्ता और मानकों की घोर अनदेखी की जा रही है। मामले में जिम्मेदार लोग मौन साधे हुए है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 25 August 2020, 8:06 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिल के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत कटाई कोट उर्फ मदरहना में बन रहे एक सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में मानकों की घोर अनदेखी की जा रही है। स्थानीय ग्राम प्रधान समेत निर्माण कार्य में लगा इंजीनियर और सभी जिम्मेदार लोग इस मामले में मौन साधे हुए है, जिससे इस निर्माण कार्य में लोगों का संदेह गहराता जा रहा है। निर्माण कार्य में घटिया और सस्ती सामाग्री के प्रयोग से स्थानीय जनता में भारी रोष है।

ग्राम पंचायत कटाई कोट उर्फ मदरहना में प्रधान ग्राम सचिव व ब्लॉक के जेई द्वारा 4 लाख 46 हजार रुपए के बजट से सार्वजानिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए मनरेगा बजट के अतिरिक्त अन्य योजना का बजट भी जारी किया गया है। लेकिन निर्माण कार्य में निम्न स्तर की ईंट, सादे-सफेद बालू और बाजार में सबसे कम रेट पर मिलने वाले सीमेंट से दिवाल की चिनाई हो रही है। गुणवत्ता को लेकर ब्लॉक के कर्मचारी भी मौन है। 

ग्रामीणों द्वारा अब निर्माण कार्य में लगाए जा रही ईंट व अन्य मटेरियल की गुणवत्ता  की मांग की जा रही है। उनका कहना है कि दिवार चुनाई समेत अन्य कार्यों की यदि किसी अन्य विभागों के तकनीकी जांच कराई जायेगी तो इसमें कई दोष सामने आएंगे।

ग्राम प्रधान से जब ईंट व बालू, सिमेट के मानक पर जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने ग्राम पंचायत में नियुक्त जेई से जानकारी लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के नियुक्त जेई  अपने हिसाब से निर्माण करा रहे हैं। हम सिर्फ कार्य ही देख रहे हैं, इसलिये गुणवत्ता की जानकारी वहीं दे सकते हैं। ग्राम प्रधान ने स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा कि अगर आपको मानक की जानकारी चाहिए तो हमारे रिश्तेदार से मिल लीजिए, वो आपको सही जानकारी दे सकते हैं।  
 

Published : 
  • 25 August 2020, 8:06 PM IST