महराजगंज: जननी सुरक्षा योजना में अस्पताल की स्टाफ नर्सों का बड़ा खेल, डॉक्टर्स बेखबर, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

महराजगंज जिले में जननी सुरक्षा योजना में अस्पताल की कुछ नर्सों द्वारा बड़ा खेल खेलने की बात सामने आयी है। सबसे बड़ी बात यह है कि अस्पताल प्रशासन से भी इन सबसे बेखबर है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Updated : 29 October 2020, 5:59 PM IST
google-preferred

फरेन्दा (महराजगंज): जिले के फरेन्दा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में स्टाफ नर्सों द्वारा बड़ा खेल खेलने का मामला सामने आया है। इस केंद्र में प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है और इस योजना के नाम पर प्रसूताओं से जमकर धन की वसूली की जा रही है। 

फरेन्दा क्षेत्र के पीड़ित उमेश नामक व्यक्ति ने एक स्टाफ नर्स पर धन उगाही का आरोप लगाया है। उसने कहा कि वह अपने पत्नी प्रमिला का प्रसव कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी आया था। सुविधा शुल्क के नाम पर एक स्टाफ नर्स जैतुन्निशा ने उससे 5000 रूपये की मांग की थी। 

इस मामले में प्रसूताओं के परिजनों ने भी बताया कि यहां सुविधा शुल्क देना अनिवार्य है। स्टाफ द्वारा सुविधा शुल्क लिया जाना यहां आम बात है। इसके अलावा उन्हें दवा भी बाहर की दुकानों से खरीदना पड़ता है। स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाली प्रसूताओं के परिजनों का यहां तैनात कर्मी आर्थिक शोषण करते हैं। 

इतना ही नहीं प्रसव के लिए आये मरीजों के परिजनों को दवा खरीदने के लिए पर्ची थमा दी जाती है और प्रसव हो जाने के बाद 500 से 1000 रुपये इनाम भी लिया जाता है। 

इस मामले में डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने जब अधीक्षक डॉ हीरालाल से इस मामले में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि हम महराजगंज मीटिंग में है, कल आते हैं, तब बात होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ ने जब इस मामले में सीएमओ से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि यह मामला में उनके संज्ञान में नही है। उन्होंने  इस मामले में एमओआईसी से मामले की जानकारी लेने को कहा।
 

Published : 
  • 29 October 2020, 5:59 PM IST

Advertisement
Advertisement