महराजगंज: इलाज के दौरान प्रसूता की दुखद मौत पर बोला अस्पताल प्रशासन- हॉस्पिटल में मौतें होती रहती हैं

इलाज के दौरान प्रसूता की जिला अस्पताल में दुखद मौत पर हॉस्पिटल प्रशासन का एक बेहद गैरजिम्मेदाराना और हैरान करने वाला बयान सामने आया है। पूरे मामले के लिये पढिये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Updated : 30 January 2021, 2:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान एक प्रसूता की दर्दनाक मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन का जो गैर-जिम्मेदाराना बयान सामने आया हैं, वह हर किसी को हैरान और परेशान करने वाला है। हॉस्पिटल प्रशासन ने मौत की वजह जानने पर दो टूक शब्दों में कहा कि “हॉस्पिटल में मौतें होती रहती है”। अस्पताल प्रशासन के इस बयान से हर कोई दंग है।

सदर कोतवाली के धनेवा धनेई गांव के टोला सुकठीया निवासी रेनू (27) पत्नी अभिमन्यु चौरसिया गर्भवती थी और उसे बीती रात पेट में दर्द हुआ। दर्द के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में जच्चा बच्चा वार्ड के गायनी रूम में भर्ती महिला को अचानक ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी, जिसके चलते उसकी हालत खराब होती गयी। इस दौरान उसे दो बार खून भी दिया गया। अचानक आज सुबह रेनू की अस्पताल में मौत हो गई।

अस्पताल में ड्यटी पर तैनात डॉक्टरों से जब प्रसूता की मौत की वजह पूछी गयी तो उन्होंने बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान देकर सभी के होश उड़ा दिये। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि हॉस्पिटल है मौतें होती रहती है। 

सबसे बड़ा सवाल यह कि इस तरह के बयानबाजी से आखिर कब तक भगवान के रूप में बैठे डॉक्टर अपना पल्ला झाड़ते रहेंगे। मृतक महिला का परिजनों के मुताबिक जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही के कारण रेनू की मौत हुई।

Published : 
  • 30 January 2021, 2:30 PM IST

Related News

No related posts found.