महराजगंज: हाईवे निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। अभी तक हाईवे निर्माण में जुटी टीम रात में अतिक्रमण हटाने का कार्य करती थी लेकिन आज रणनीति बदलते हुए शाम से ही कार्य शुरू कर दिया गया।
आवाजाही और अन्य समस्याओं को देखते हुए हाईवे के काम पर दिन में लगाम लगी रहती थी लेकिन आज शाम शुरू होते ही काम चालू कर दिया गया। अभी तक जिला मुख्यालय के पश्चिम में अतिक्रमण हटाया जा रहा था लेकिन अब जला मुख्यालय के तरफ जाने वाले रास्ते की ओर काम शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें: हाईवे निर्माण में जुटे इंजीनियरों व ठेकेदारों की लापरवाही चरम पर
हालांकि इस कभी दिन कभी रात और कभी शाम की काम शुरू करने की रणनीति ने लोगों को भी मुसीबत में डाल रखा है। शाम से काम शुरू होने पर आवागमन वाले रास्ते पर भी असर पड़ता है।

