महराजगंज: दुर्घटना को दावत दे रहे खेतों लटके हाईवोल्‍टेज तार

जिले के विकासखंड लक्ष्‍मीपुर के गांवों में हाईवोल्‍टेज तार किसानों के खेतों में झूल रहे हैं। बिजली विभाग जिसकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है शायद विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2019, 11:36 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के विकास खंड लक्ष्‍मीपुर के भैसहिया गांव में हाईवोल्‍टेज तार किसान के खेतों लटके हुए हैं। यह जमीन से 8-9 फिट की उंचाई पर है। अगर कोई ट्रैक्‍टर ट्रॉली कुछ सामान भरकर गुजरे तो उसमे छू जाएंगे। जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते तारों को ठीक नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बोरों की कमी से जूझते सरकारी खरीद केंद्र, किसान परेशान

महराजगंज के विकास खंड लक्ष्‍मीपुर के भैसहिया गांव में खेत में लटके हाईवोल्‍टेज तार

इसके कारण हवा चलने पर कई बार तार आपस में टकरा जाते हैं जिससे चिनगारियां निकलती रहती हैं। इससे किसान के खेतों में आग भी लग सकती है।

इस संबंध में बिजली विभाग को मौखिक में शिकायत भी की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई है। बिजली विभाग जिसकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है शायद विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज पहुंचे सांसद तेज़ प्रताप सिंह यादव, हुआ जोरदार स्वागत, कहा- व्यापारियों को सपा जितना महत्व किसी और ने नही दिया

Published : 

No related posts found.