महराजगंजः उप चुनाव की मतगणना में लेट लतीफी पड़ी भारी, निर्वाचन अधिकारी पर कार्यवाही के आदेश

बीडीसी और ग्राम प्रधान उपचुनाव की मतगणना में देर से पहुंचना निर्वाचन अधिकारी निर्भय सिंह को भारी पड़ गया है। उनके खिलाफ लापरवाही बरतने के तहत विभागीय कार्यवाही का फरमान जारी कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 August 2018, 7:45 PM IST
google-preferred

महराजगंजः बीडीसी और ग्राम प्रधान उपचुनाव की मतगणना के लिये विकास खंड मुख्यालय निचलौल में 25 मिनट देरी से पहुंचने के कारण निर्वाचन अधिकारी निर्भय सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही का फरमान जारी कर दिया गया है। 

बता दें कि विकास खंड मुख्यालय निचलौल में मंगलवार को मतगणना का समय सुबह 8 बजे रखा गया था लेकिन निवार्चन अधिकारी निर्भय सिंह यहां 25 मिनट देरी से पहुंचे। उनकी इस देरी से सहायक निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह की देखरेख में मतगणना का कार्य किया गया। इस पर उप जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत उनके खिलाफ निवार्चन संबंधी धाराओं के अधीन कार्यवाही की जाएगी।

No related posts found.