महराजगंज: सरकारी व्यवस्थाए हुई अपंग, बीमार मां को गोद में ले गए बेटे, जानें जिला अस्पताल का पूरा मामला
महराजगंज जनपद के जिला अस्पताल स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए है। अस्पताल में इमरजेंसी सेवा के लिए भी मरीजो को स्ट्रेचर की सुविधा नहीं मिल पा रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: जिला अस्पताल स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए है। अस्पताल में इमरजेंसी सेवा के लिए भी मरीजो को स्ट्रेचर की सुविधा नहीं मिल पा रही है। पिछले कुछ दिन से जिला अस्पताल में हर सुविधा नदारद है। वहीं डाक्टर बाहर की दवा लगातार लिख रहे है। ताजा मामला सोमवार का ही है।
यहां एक महिला की तबियत ज्यादा खराब हो गई, जिसे उनके बेटे जिला अस्पताल के इमरजेंसी में जैसे-तैसे रिक्शे में लेकर आए। लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद भी मरीज को अंदर ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक मुहैया नही हो सका। बेटों ने बीमार मां को गोद में लेकर भागते हुए अस्पताल के अंदर ले गए।
इस तस्वीर को देख हर कोई स्वाथ्य महकमे को कोसता रहा है। जब परिजनों से डाइनामाइट न्यूज ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस पर बात करने मना कर दिया।
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज में जानिये कोरोना संक्रमितों का ताजा आंकड़ा